EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Hyundai Creta ev को टक्कर देने आ रही है BYD Atto 2, फुल चार्ज में देगी 380km की रेंज


BYD Atto 2 electric SUV: यूरोप में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी एटो 2 से पर्दा उठाया है। उसके बाद से ही इस कार के भारत में आने का इन्तजार किया जा रहा है इससे पहले ब्रुसेल्स मोटर शो में भी इसे शोकेस किया जा चुका है खबर रही है की भारत में BYD Atto को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है यह एक कॉम्पैक्ट EV होगी इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा  EV से होगा माना जा रहा है कि इसकी ऊंचाई ज्यादा रहने वाली है इस साल के अंत तक या फिर अगले साल की शुरूआत में इसे लॉन्च किया सकता है

—विज्ञापन—

BYD Atto 2: डायमेंशन

 BYD एटो 2 की लंबाई 4,310mm, चौड़ाई 1,830mm और ऊंचाई 1,675mm है। इसके अलावा इसमें 400 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है वहीं इसका वीलबेस 2,620mm का है। बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए इसकी रियर को फोल्ड करके 1,340 लीटर का स्पेस बन जाता है स्पेस के मामले में यह कार भारतीय ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है

—विज्ञापन—

BYD Atto 2: बैटरी और रेंज

बैटरी पैक और रेंज की बात करें तो BYD Atto 2  में 45.1 kWh का बैटरी पैक दिया है जो फुल चार्ज में 380 किलोमीटर तक की रेज ऑफर ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 160km/h होगी। 0-100 km/h स्पीड पकड़ने के लिए इस गाड़ी को 7.9 सेकंड का समय लगेगा। 28 मिनट चार्ज करने पर यह कार  30%-80% तक चार्ज हो सकती है।

माना जा रहा है कि आने समय में इस गाड़ी में बड़ी बैटरी पैक को शामिल किया जा सकता है जो ज्यादा रेंज ऑफर करेगा। इसमें  65KW DC फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगीं। बताया जा रहा है कि इस कार में लगी LFP बैटरी ज्यादा सेफ तो होगी ही साथ ही इसकी लाइफ भी ज्यादा होगी। भारत में आने वाले मॉडल में भी यही स्पेसिफिकेशन्स देखने को  मिल सकते हैं। भारत में  BYD Atto 2 की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है

यह भी पढ़ें: 36% गिरी बजाज की इस सबसे सस्ती बाइक की बिक्री, जानिए 3 बड़े कारण