EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

6 एयरबैग्स वाली सबसे सस्ती हैचबैक कारें, कीमत 4.23 लाख से शुरू


Cheapest hatchback Cars with 6 Airbags: कारों में सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट अब धीरे-धीरे बड़ी हो रही है। कुछ साल पहले तक सिंगल एयरबैग देखने को मिलता था, उसके बाद दो फ्रंट एयरबैग्स आने लगे। लेकी सरकार की तरह से जारी हुए आदेश के बाद अब 6 एयरबैग्स कार के एंट्री लेवल वेरिएंट से लेकर टॉप वेरिएंट में देखने को मिल रहा है। यहां बात सिर्फ फीचर की नहीं बल्कि बात कार में बैठे सभी लोगों की सेफ्टी की है। आने वाले समय में कारों में सेफ्टी को लेकर उर भी काम किये जायेंगे। अगर आप भी एक ऐसी किफायती कार लेने की सोच रहे हैं जिसके हर वेरिएंट में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड फीचर के रूप हो तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

—विज्ञापन—

Maruti Alto K10

  • एयरबैग्स: 6 एयरबैग्स
  • कीमत: 4.23 लाख रुपये से शुरू

सबसे पहले बात करते हैं मारुति सुजुकी Alto K10 के बारे में… अब इस कार के हर वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग्स मिलेंगे। पहले की तुलना में यह कार अब और भी सुरक्षित हो गई है।  दिल्ली में Alto K10 की एक्स-शोरूम कीमत  4.23 लाख रुपये से शुरू होती है। छोटी फैमिली के लिए यह एक अच्छी कार है। वैसे तो इसमें 5 लोगों के  बैठने की जगह दी गई है लेकिन 4 लोग आसानी से इसमें बैठ सकते हैं। इसके बूट में भी आपको अच्छी जगह मिल जाएगी। 6 एयरबैग्स के अलावा इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और सीट बेल्ट की सुविधा मिलती है। परफॉरमेंस के लिए कार में 1.0L का K10C पेट्रोल इंजन  लगा है जो 49KW की पावर और 89Nm का टॉर्क जा रेस्ट करता है। छोटी फैमिली के लिए यह एक अच्छी कार है।

Hyundai Grand i10 Nios

—विज्ञापन—

Hyundai Grand i10 Nios

  • एयरबैग्स: 6 एयरबैग्स
  • कीमत: 5.92 लाख रुपये से शुरू

हुंडई की ग्रैंड i10 Nios एक बेहद खूबसूरत और शानदार हैचबैक कार है। डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले में  यह कार ग्राहकों को खूब पसदं आ रही है। इसमें स्पेस भी आपको खूब मिल जाता है। 5 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं। सामान रखने के लिए इसके बूट में काफी जगह मिल जाती है। सेफ्टी के लिए अब इसके हर वेरिएंट में 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इसमें 1200cc का इंजन लगा है जो वाकई पावरफुल है। सिटी से लेकर हाईवे पर इसका प्रदर्शन जबरदस्त है। Grand i10 Nios की एक्स-रूम कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Eeco

  • एयरबैग्स: 6 एयरबैग्स
  • कीमत: 5.44 लाख रुपये से शुरू

मारुति सुजुकी ईको भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। Eeco के हर वेरिएंट में 6 एयरबैग्स मिलते हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), रिवर्स पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर विथ बजर (फ्रंट और रियर) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी को आप अपमें पर्सनल यूज़ के अलावा बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Eeco में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ ही आता है।  Maruti Eeco की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: 2026 Hero Glamour 125: क्रूज कंट्रोल और नए डिस्प्ले के साथ आ रही है नई ग्लैमर! टेस्टिंग के दौरान आई नजर