Kia Syros sales down: भारत में जब kia ने अपनी Syros एसयूवी को लॉन्च किया था तो हर जगह इसकी तारीफ़ हुई लेकिन उस समय हमनें आपको बताया था कि डिजाइन और कीमत में मामले में यह काफी निराश करती है। शुरुआत में ग्राहक की तरफ से Kia Syros को अच्छा रिस्पांस मिल था लेकिन अब ग्राहकों ने भी इस गाड़ी से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। हाल ये है कि मई और जून की बिक्री में इतना बड़ा अंतर आया है कि आप हैरान रह जाएंगे। अगर आप भी Syros को खरीदने की सोच रहे हैं यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।
Kia Syros की बिक्री में गिरावट
Kia Syros की इस साल मई महीने में 3611 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले महीने (जून) में कंपनी ने Syros की सिर्फ 774 यूनिट्स की ही बिक्री कर सकी ऐसे में इस बार कंपनी 2837 यूनिट्स कम बेच पाई और 78.57% (MoM) की बड़ी गिरावट देखने को मिली है इतनी बड़ी गिरावट साफ़ बता रही है कि प्रोडक्ट में दम नही है, ग्राहकों को भी समझ आ गया है कि Syros को खरीदने में कोई समझदारी नहीं है, इससे बेहतर ऑप्शन इस समय बाजार में मौजूद है।
डिजाइन और कीमत ने किया निराश
kia Syros की एक्स–शोरूम 9.50 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कीमत काफी ज्यादा है । वहीं डिजाइन के मामले में भी Syros बेहद निराश करती है। इस गाड़ी की फ्रंट हेडलाइट और टेल लाइट्स की पोजीशन काफी ज्यादा नीचे दी गई हैं और ये रात में सेफ्टी के लिहाज से सही नहीं है। रात के समय टेललाइट्स पीछे से आ रहे वाहन को दिखाई नहीं देगी जिसकी वज तो दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ सकती है।
इंजन और पावर
Kia Syros में 2 इंजन के विकल्प दिए गये हैं। इसमें एक 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120PS की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसमें दूसरा इंजन 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन है जो 116PS और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन विकल्प में मौजूद है।
यह भी पढ़ें: MG की इस कार की फिर हुई धमाकेदार बिक्री, 65% मार्केट शेयर किया अपने नाम