Maruti Suzuki New SUV: मिड साइज़ एसयूवी सेगमेंट में इस समय हुंडई क्रेटा खूब बिकती है। क्रेटा से मुकाबला करने वाली कोई और एसयूवी इस समय बाजार में उपलब्ध नहीं है। ऐसे में मारुति सुजुकी एक नई एसयूवी पर काम कर रही है जो क्रेटा को सीधे टक्कर देगी हाल ही यह मारुति की यह एसयूवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। सोर्स के मुताबिक नए मॉडल इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि अन्य रिपोर्ट्स में इस बात का दावा है कि इसी साल 3 सितम्बर को इसे लॉन्च किया जाएगा।कंपनी इस नए मॉडल को ‘Escudo’ के नाम से ला सकती है। वैसे मारुति की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आइये जानते हैं कैसी होगी मारुति की नई एसयूवी….
डिजाइन और स्पेस
डिजाइन की बात करें तो नये मॉडल में ग्रैंड विटारा की झलक देखने को मिल सकती है। हेडलाइट्स और टेललाइट के डिजाइन को काफी हद तक समान रखा जा सकता है। नए मॉडल की लम्बाई 4 मीटर से ज्यादा होगी। इसका व्हीलबेस 2600mm से 2700mm तक हो सकता है। वहीं इसमें 200mm से 210mm ग्राउंड क्लेन्स मिल सकता है। इसमें 40 से 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है। इसमें 17 इंच के व्हील्स मिल सकते हैं।
इंजन और कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Escudo एसयूवी में 1.5 लीटर का माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रोंग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ये वही इंजन है जो इस समय ग्रैंड विटारा को पावर देता है। माना जा रहा है कि नये मॉडल जब ये इंजन लगाया जाएगा तब पावर में थोड़ा अंतर आ सकता है। इस समय हुंडई क्रेटा की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है, ऐसे में माना जा रहा है कि नई Escudo एसयूवी की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 15 लाख रुपये तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Maruti Ertiga के बेस वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कीमत में हुआ इजाफा