kia Carens Clavis EV: किआ इंडिया ने भारत में अपनी नई फैमिली इलेक्ट्रिक एमपीवी Carens Clavis EV को लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि यह कंपनी की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है। यह गाड़ी IP67 सर्टिफाइड है जिसकी मदद से धूल मिट्टी और पानी का इसे पर असर नही होता। यह 420mm पानी में रह सकती है और वो भी बिना किसी परेशानी के। इसमे Liquid-cooled सिस्टम दिया है जो गाड़ी को ठंडा रखने में मदद करता है।
सेफ्टी फीचर्स की बता करें तो Carens Clavis EV में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD की सुविधा मिलती है, इसके अलावा इसमें लेवल 2 ADAS, 6 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसकी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट के बारे में बी-फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
बैटरी पैक और कीमत
Battery Pack | Variants | Price (INR) – Ex-Showroom |
42kWh | Carens Clavis EV HTK Plus (7-Seater) | 17.99 लाख रुपये |
42kWh | Carens Clavis EV HTX (7-Seater) | 20.49 लाख रुपये |
51.4kWh | Carens Clavis EV ER HTX (7-Seater) | 22.49 लाख रुपये |
51.4kWh | Carens Clavis EV ER HTX Plus (7-Seater) | 24.49 लाख रुपये |
बैटरी और रेंज
Carens Clavis EV को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, समें इसका 42 kWh बैटरी पैक फुल चार्ज में 404 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। जबकि इसका 51.4 kWh बैटरी पैक 490 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। 100kW DC फ़ास्ट चार्जर की मदद से यह सिर्फ 39 मिनट में यह 10% से 80% चार्ज हो जाती है।
डिजाइन और फीचर्स
डिजाइन के मामले में Carens Clavis EV बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करती। इसकी क्वालिटी कैसी है इस बारे में भी अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। इसमें 26.62 इंच के का बड़ा Panoramic डिस्प्ले पैनल दिया है जिसमें इंफोटेनमेंट और ड्राईवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है इस गाड़ी में Air Purifier के साथ AQI डिस्प्ले भी दिया है। इंटीरियर बेहतर कहा जा सकता है लेकिन जल्द ही आप इसके डिजाइन से बोर हो सकते हैं। स्पेस के मामले में यह अच्छी गाड़ी है। 7 लोगों एक बैठे की इसमें जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें: Tesla की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, मुंबई में इस जगह खुला पहला शोरूम