EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Kia Carens Clavis EV आज भारत में होगी लॉन्च! 490km की मिलेगी रेंज


2025 Kia Carens Clavis EV: भारतीय कार बाजार में आज (15 जुलाई) को Kia अपनी नई Carens Clavis EV को लॉन्च करने जा रही है। You tube पर इसका लाइव 11.50 AM पर होगा। लगातार इस गाड़ी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं।  यह एक 7 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा। Clavis EV के डिजाइन से लेकर रेंज तक की जानकारी लॉन्च से ही सामने आ चुकी है। आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिल सकता है।

बैटरी और रेंज

—विज्ञापन—

नई Kia Carens Clavis EV को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 42 kWh बैटरी पैक और दूसरा 51.4 kWh बैटरी पैक शामिल होगा। ये दोनों ही कम और ज्यादा रेंज के हिसाब से हैं और उसी हिसाब से इनकी कीमत भी तय की जाएगी। माना जा रहा है कि छोटा बैटरी पैक 400 किलोमीटर के आस-पास की रेंज ऑफर कर सकता है जबकि बड़ा बैटरी पैक 490-500km तक की रेंज डे सकता है।

कितनी होगी कीमत?

—विज्ञापन—

Kia ने Carens Clavis EV से ठीक पहले ही इसका पेट्रोल मॉडल पेश किया था । माना जा रहा ही कि कंपनी इसे 17-80 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में लॉन्च कर सकती है। सेफ्टी के लिये गाड़ी में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, डिस्क ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

नई Kia Carens Clavis EV ऐसे ग्राहकों को टारगेट करेगी जो किफायती फैमिली कार खरीदना चाहते हैं। इसे अलग-अलग कलर में उतारा जाएगा। यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक EV MPV साबित हो सकती है। इसमें नॉर्मल चार्जिंग के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा।

MG भी अपनी प्रीमियम लग्जरी MPV M9 को इस महीने बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह एक सुपर लग्जरी एमपीवी होगी, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा का मानसून ऑफर, 2.50 लाख का दे दिया डिस्काउंट, ऑफर कुछ ही समय के लिए