EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Mahindra XUV 3XO REVX खरीदने से पहले जानिए टॉप फीचर्स


Mahindra XUV 3XO REVX: अगर आप एक दमदार और बोल्ड डिजाइन वाली एसयूवी लेने की सोच रहे हैं तो महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO का REVX वेरिएंट लेकर आये हैं। इस नए वेरिएंट कुछ खास उपयोगी फीचर्स को शामिल किया गया है। नई महिंद्रा की एसयूवी अपनी सॉलिड बॉडी और दमदार फीचर्स से लैस होती हैं। XUV 3XO REVX सीधे तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा को कड़ी टक्कर देगी है। आइये देखते हैं नया वेरिएंट कितना सॉलिड है और इस पर पैसा लगाना फायदे का सौदा होगा या फिर नहीं…

—विज्ञापन—

कीमत और वेरिएंट (ex-showroom)

REVX M: Rs 8.94 लाख रुपये
REVX M(O) Rs 9.44 लाख रुपये
REVX A: Rs 9.44 लाख रुपये

—विज्ञापन—

इंजन और पावर

Mahindra XUV 3XO REVX में 1.2L mStallion TCMPFi इंजन दिया है जो 110 hp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे अलावा इसमें 1.2L mStallion TGDi इंजन लगा है जो 131 hp की 230Nm का टॉर्च जनरेट करता है । ये दोनों इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

Mahindra XUV 3XO REVX: क्या है नया

महिंद्रा XUV 3XO REVX के बाहरी डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें ड्यूल टोन कलर्स स्टैण्डर्ड हैं। इसके अलावा REVX की बेजिंग देखने को मिलती है। ड्यूल टोन रूफ, बॉडी कलर/गनमेटल ग्रिल, 16 इंच के टायर्स जोकि ब्लैक कलर में हैं। सभी तीनों वेरिएंट ग्रे, रेड, ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में हैं।

नए वेरिएंट में 10.24 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और स्टेरिंग पर ऑडियो कंट्रोल दिए गये हैं। ड्राइव सीट को हाईट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं इसमें दी गई सीटें ड्यूल टोन ब्लैक कलर में हैं जो बेहतर नजर आती हैं। इस गाड़ी में 4 स्पीकर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, चारों टायर्स में डिस्क ब्रेक, ESCके साथ हिल होल्ड कंट्रोल की सुविधा मिलती है।

नई XUV 3XO REVX सीधे तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा को कड़ी टक्कर देती है। ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है। ब्रेजा में 1.5L का पेट्रोल इंजन लगा है। XUV 3XO REVX एक दमदार SUV है और इसका नया वेरिएंट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Yamaha FZ-X Hybrid बाइक में आया नया फीचर, रास्तों पर भटक नहीं पाएंगे