EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Yamaha FZ-X Hybrid बाइक में आया नया फीचर, रास्तों पर भटक नहीं पाएंगे


Yamaha FZ-X Hybrid: यामाहा ने भारत में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपनी FZ-X Hybrid बाइक को अब नए फीचर के साथ पेश किया है । 2025 FZ-X बाइक में हाइब्रिड इंजन टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है और अब इसमें नया TFT मीटर लगा दिया है जो Turn-By-Turn (TBT) नेविगेशन सिस्टम से लैस है। कंपनी के मुताबिक इस फीचर की मदद से राइडर को इस बाइक को चलाते हुए ज्यादा सहूलियत मिलेगी। नेविगेशन इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। आइये जानते हैं और क्या कुछ खास इसमें देखने को मिलने वाला है।

—विज्ञापन—

कीमत और फीचर्स

2025 FZ-X बाइक में मैट टाइटन कलर देखने को मिलेगा। यह एक आरामदायक बाइक है जो सिटी और हाईवे पर बेहतर प्रदर्शन करती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,49,990 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत में इस बाइक में कौन-कौन से फीचर्स मिल हैं।

इंजन और पावर

यामाहा FZ-X में 150cc का इंजन (Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve) लगा है जो 12.4PS की पावर और 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन E20 Compatible है, जो प्रदूषण नहीं करता और साथ ही बेहतर परफॉरमेंस भी ऑफर करता है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलेगी। इसमें लगा फुली स्पीडोमीटर कई फीचर्स से लैस है। यह शार्प है और इसे रीड करना आसान है।

—विज्ञापन—

इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिंगल और  सिंगल चैनल ABS की सुविधा दी जा रही है।  इसकी सेट को इस तरह डिजाइन की गई है ताकि राइडर को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।सीट के सॉफ्ट होने की वजह से लंबी राइड का मजा बढ़ जाता है। भारत में इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर से होगा। देखना होगा ग्राहकों को यह बाइक  कितना पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें: MG M9 Review: बिजनेस क्लास वाला अल्ट्रा कम्फर्ट, हाई टेक फीचर्स, ऐसी है नई M9 की परफॉरमेंस