Bajaj Pulsar N150 Discontinued:बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज भारत में खूब पसंद की जा रही है। इस सीरीज में कई मॉडल आपको देखने को मिल जाएंगे। कंपनी ने हर बजट, इंजन और जरूरत के हिसाब से मॉडल तैयार किये हुए हैं। पल्सर सीरीज में N150 मॉडल काफी तेजी से पॉपुलर हुआ। यूथ को इस बाइक के टारगेट भी किया। फिर अचानक कंपनी की वेबसाइट पर नजर पड़ी तो पाया कि ये बाइक अब वहां से हटा दी गई है। अब इसके पीछे क्या कारण हैं? क्यों कंपनी ने ऐसा किया? यही सब कुछ जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
बिक्री में हुई लगातार गिरावट
मई में पल्सर क्लासिक और N 150 की 15937 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि साल 2024 की समान अवधि में यह आंकड़ा 29,386 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। ऐसे में यह माना जा रहा है कि खराब बिक्री के चलते कंपनी को Pulsar N150 को बंद करना पड़ा । खबर यह भी आ रही है कि आने वाले दिनों में कंपनी पल्सर 150 क्लासिक की भी बिक्री बंद कर सकती है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
इंजन और पावर
इंजन की बात करें तो Bajaj Pulsar N150 में 149.68cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 14.3 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन हर मौसम में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है।
राइडर की सेफ्टी के लिए इस बाइक में सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा मिलती है। इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती थी। इतना ही नहीं बाइक में 17 इंच के alloy व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमें आपको माइलेज, स्पीड, बैटरी और अन्य जरूरी जानकारी मिलती है। Bajaj Pulsar N150 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत में बिक रही थी । उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसका अपडेटेड मॉडल कुछ समय बाद बाजार में उतार सकती है।
यह भी पढ़ें: 15 जुलाई को आएगी फैमिली के लिए इलेक्ट्रिक MPV, मारुति अर्टिगा के लिए बनेगी खतरा!