EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टाटा की सबसे सस्ती कार हुई महंगी, ग्राहकों की जेब होगी इतनी ढीली


कुछ साल पहले साल में एक बार ही गाड़ियों के दाम बढ़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा…अब तो साल में 3-4 बार गाड़ियों की कीमत में इजाफा होना आम बात हो गई है। निर्माता अपना लोड ग्राहकों पर डाल देते हैं। अब एक बार फिर कारों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। देश की प्रमुख कार कंपनी टाटा मोटर्स की कारें जुलाई से महंगी होने लगी हैं। अब कंपनी ने अपनी छोटी कार टियागो की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। अब इस सस्ती कार को ड्राइव करना ग्राहकों की जेब पर असर डालेगा।

—विज्ञापन—

Tata Tiago हुई महंगी

टाटा मोटर्स की हैचबैक कार टियागो की कीमत में इजाफा कर दिया गया है । लेकिन निर्माता ने इस कार के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा नहीं किया है। कंपनी ने इसके एंट्री लेवल मॉडल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है, उनमें XE और iCNG शामिल हैं। इसके अलावा बाकी अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमत में 10,000 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं।

—विज्ञापन—

कंपनी ने इसके टियागो CNG की वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है वेरिएंट्स की कीमत में 10 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। कीमतों में इजाफा होने के बाद Tata Tiago की एक्‍स शोरूम कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 8.55 लाख रुपये तक जाती है। Tiago का सीधा मुकाबला Wagon R, Celerio,  i S Presso, Grand Nios i10 जैसी कारों के साथ है।

कीमत

कीमतों में इजाफा होने के बाद Tata Tiago की एक्‍स शोरूम कीमत 5 लाख रुपये से लेकर 8.55 लाख रुपये तक जाती है। Tiago का सीधा मुकाबला Wagon R, Celerio,  i S Presso, Grand Nios i10 जैसी कारों के साथ होता है। इंजन की बात करें तो इस कार में इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है,और AMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: लॉन्च के 3 महीने बाद इस कार पर आया 3 लाख का डिस्काउंट, इतनी रह गई अब कीमत