EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस महीने आ रही हैं ये 3 जबरदस्त लग्जरी कारें, देखिये पूरी लिस्ट और फीचर्स


3 upcoming new cars: जुलाई का महीना कार बाजार को गुलजार करने वाला है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिये, क्योंकि इस महीने 3 जबरदस्त कारें लॉन्च होने जा रही हैं। इस बार उन ग्राहकों की मौज होने वाली है जो SUV और MPV खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। कंपनियां अब प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं।  MG से लेकर Kia और BMW अपनी-अपनी गाड़ियों को लॉन्च करेंगी। आइये एक-एक करके आपको बताते हैं इन कारों के बारे में…

—विज्ञापन—

Kia Carens Clavis EV

15 जुलाई को Kia अपनी Carens Clavis EV को लॉन्च करने जा हरी है। यह भारत की पहली मिडसाइज़ इलेक्ट्रिक एमपीवी होगी। इसमें हुंडई क्रेटा का बहुत कुछ समान होगा। इसमें दो बैटरी ऑप्शन 42 kWh और 51.4 kWh मिलेंग। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 460 किलोमीटर से ज़्यादा होगी और यह डीसी फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलेगी। इसमें लेवल 2 ADAS को भी शामिल किया जाएगा।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Alto से लेकर WagonR की बिक्री में क्यों पिछड़ी मारुति सुजुकी? जानें 3 बड़े कारण

MG M9- लग्जरी MPV

अगर आप लग्जरी 7 सीटर MV की तलाश में हैं तो MG Motor की फुल-साइज इलेक्ट्रिक MPV M9 इस महीने लॉन्च होने वाली है। इस गाड़ी की बिक्री MG के प्रीमियम आउटलेट सेलेक्ट पर बेची जाएगी। इसमें 90 kWh का बैटरी पैक मिलेगा जो फुल चार्ज में  करीब 430 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। MPV M9 में कई ऐसे-ऐसे फीचर्स को शामिल किया जाने वाला जो आपको काफी पसंद आ सकते हैं। इसकी कीमत 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।

BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप (फेसलिफ्ट)

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी BMW इस महीने अपनी सेडान कार BMW 2 सीरीज ग्रैन कूप (फेसलिफ्ट) को लॉन्च करने जा रही है। इस बार इसके डिजाइन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस बार इसका डिजाइन शार्प और स्पोर्टी होगा। इतना ही नहीं इसमें एडवांस्ड प्रीमियम केबिन भी देखने को मिलेगा साथ ही  इसमें कर्व्ड डिजिटल डिस्प्ले भी दिया जाएगा। इसमें 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन मिलेगा। इतना ही नहीं सेफ्टी के लिए इसमें 6/7 एयरबैग्स, ABS EBD की भी सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें: Alto से लेकर WagonR की बिक्री में क्यों पिछड़ी मारुति सुजुकी? जानें 3 बड़े कारण