EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

6.14 लाख की कार पर 86000 का डिस्काउंट! ऑफर कुछ ही समय के लिए


Nissan Magnite discount:  जून के महीने में नई कार खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता है। कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए काफी अच्छा डिस्काउंट और ऑफर पेश कर रही हैं। इतना ही नहीं कुछ डीलर्स के पास अभी भी पुराना स्टॉक बचा हुआ है।  इस महीने निसान अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी,Magnite पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। इस गाड़ी पर आप पूरे 86 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस ऑफ़र के बारे में…

Magnite पर 86,000 का डिस्काउंट

—विज्ञापन—

निसान मोटर इंडिया ने अपनी Magnite पर पूरे 86,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। अब आप सोच रहे हैं कि इतना बड़ा डिस्काउंट आखिर क्यों दिया जा रहा है? दरअसल कंपनी दो लाख यूनिट्स की सेल्स पूरी करने की खुशी में दे रही है। 86 हजार के इस डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप निसान डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। डिस्काउंट के अलावा कई और बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: भारत में 5 नई कारें लॉन्च करेगी होंडा, हाइब्रिड और EVs पर रहेगा फोकस

कीमत और इंजन

Nissan Magnite की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख रुपये से लेकर 10.54 लाख रुपये तक जाती है। इसमें 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। साथ ही यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है।  यह पेट्रोल वर्जन से 75,000 ज्यादा महंगी है। CNG मॉडल की कीमत 6.89 लाख रुपये है। Magnite CNG की माइलेज को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि सिटी में यह 24km/kg का माइलेज ऑफर कर सकती है।

इस गाड़ी में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। छोटी फैमिली के लिए यह एक अच्छी कार है। भारत में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Hyundai Exter  और Tata Punch से है।  डेली यूज़ के लिए आप इसे खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Mahindra 3XO का नया वेरिएंट 1 जुलाई को होगा लॉन्च! मिल सकते हैं ये फीचर्स