जब भी हम कोई नई बाइक लेकर आते हैं, तो कुछ समय तक माइलेज पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जैसे-जैसे यह पुरानी होने लगती है, हमारा बाइक को चलाने से लेकर उसकी केयर करना काफी अलग हो जाता है, और उसकी वजह से गाड़ी की परफॉरमेंस खराब होने लगती है। इतना ही नहीं बाइक भी पानी की तरह पेट्रोल पीने लगती है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाये तो ना सिर्फ आपकी बाइक बढ़िया एवरेज देगी बल्कि परफॉरमेंस में भी कोई कमी नहीं आएगी।
एयर प्रेशर
अगर आप रोजाना बाइक से ट्रेवल ट्रेवल करते हैं तो आपको हफ्ते में एक बार बाइक के दोनों टायर्स में हवा चेक करना जरूरी है। अगले टायर में 25 PSI और रियर टायर में 28 PSI से 32 PSI हवा होगी चाहिए। टायर्स में सही हवा आपको परफॉरमेंस के साथ बेहतर माइलेज ऑफर करेगी
इतनी हो स्पीड
अक्सर देखने में आता है कि लोग बाइक की स्पीड कभी कम या ज्याद करते हैं जोकि इंजन के लिए सही नहीं है, ऐसे में फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है और एवरेज भी कम होने लगती है। बेहतर माइलेज और इंजन की सेफ्टी के लिए हमेशा 40-50kmph की स्पीड रखें।
क्लच का गलत इस्तेमाल
ऐसा रोजाना देखने को मिलता है कि लोग बाइक चलाते समय क्लच का बहुत इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से फ्यूल की खपत तो बढ़ती ही है साथ ही इंजन पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए सिर्फ गियर बदलते समय ही क्लच का इस्तेमाल करें। और गाड़ी को पूरी तरह रोकने के लिए क्लच का यूज़ करें।
बेहद जरूरी है सर्विस
अगर अप चाहते हैं कि आपकी ब्रेड डाउन का शिकार ना हो तो इसके लिए आपको हर सर्विस पर ध्यान देने की जरूरत है। हर 3000 किलोमीटर पर या फिर हर 3 महीने पर बाइक की सर्विस करवा लेना चाहिए। अगर सर्विस समय पर होगी बाइक ब्रेक डाउन का शिकार नहीं होगी।
जन Oil बदलना सबसे अहम और जरूरी बात, समय पर इंजन Oil चेंज करना फायदेमंद होता है। क्योंकि इंजन में oil के कम होने से घर्षण बढ़ता है साथ ही इंजन की लाइफ भी धीरे-धीरे कम होने लगती हहै। इसलिए हर 3 महीने में या फिर 3000 किलोमीटर पर oil बदलना चाहिए।
यह भी पढ़े : 500km की रेंज के साथ मारुति और टाटा लॉन्च करेगी 2 नई SUV, लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंची