EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

7 एयरबैग्स, 500km की रेंज, लॉन्च से पहले ब्लैक कलर में दिखी मारुति ई विटारा, जल्द होगी लॉन्च


Maruti Suzuki e vitara:देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई और पहली इलेक्ट्रिक एसूयवी ई-विटारा को लॉन्च करने की पूरी तैयारी में है। कंपनी ने पहली बार इस गाड़ी को इसी साल मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसे शोकेस किया था। उस समय यह ई-विटारा को खूब पसंद किया था, और तभी से इसके भारत में लॉन्च होने का इंतजार किया जाने लगा है। हाल ही में यह कार टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर नजर आई है ब्लैक कलर में यह काफी जबर्दस्त नजर आ रही है। rushlane वेबसाइट के मुताबिक नई ई विटारा को मारुति के गुड़गांव कैंपस के बाहर देखा देखी गई है। हमारे हिसाब से यह कंपनी के टेस्टिंग का पार्ट हो सकता है। कॉम्पैक्ट साइज़ होने की वजह से इसे सिटी में आराम से ड्राइव किया जा सकेगा। डिजाइन प्रीमियम है।

—विज्ञापन—

500km की रेंज और लेवल-2 ADAS

मारुति सुजुकी ई विटारा में 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा जिसमें 48.8 kWh और 61.1 kWh यूनिट शामिल है। दावा किया गया है कि फुल चार्ज में यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है। रेंज तो काफी अच्छी मिलेगी ही साथ ही इसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं होने वाली।

सेफ्टी के लिए इसमें लेवल-2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,7 एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा केबिन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल की खूबियां भी शामिल हैं। इस गाड़ी को डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट में बिक्री के लिए बेचा जाएगा। मारुति सुजुकी ई विटारा का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी से होगा।

—विज्ञापन—

इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। इस गाड़ी का डिजाइन मस्कुलर होने के साथ साफ-सुथरा है और यह प्रैक्टिकल भी है। इसमें स्टाइलिश हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप देखने को मिलते हैं। मारुति ई विटारा की एक्स-शोरूम कीमत करीब 17.99  लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सभी बाइक और स्कूटर के लिए ABS होगा अनिवार्य, सरकार जल्द लागू कर सकती है नियम

Photo credit: rushlane