EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

माइलेज की गारंटी के साथ Mahindra ने पेश किया नया FURIO 8 LCV


Mahindra Furio 8 LCV: छोटे और मीडियम बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए महिंद्रा ने अपना नया FURIO 8 लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) पेश किया है। खास बात ये है कि अगर यह ट्रक बढ़िया माइलेज नहीं देगा तो ग्राहक इस ट्रक को वापस कर सकते हैं। यानी कंपनी को अपने ट्रक पर पूरा भरोसा है। नए FURIO 8 को दो वेरिएंट में पेश किया है जिसमें 4-टायर कार्गो और 6-टायर कार्गो के ऑप्शन मिलेंगे। इसका डिजाइन सिंपल है लेकिन यह मजबूती के साथ आता है। आइये जानते हैं इस नए मॉडल के फीचर्स और इसमें मिलने वाले  फायदों के बारे में…

फीचर्स और डिजाइन

—विज्ञापन—

महिंद्रा के नए Furio 8में कई अच्छे फीचर्स दिए गये हैं। यह देश का पहला लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) है जो 4-टायर में 20 फीट की लोड बॉडी और 6-टायर में 22 फीट की लोड बॉडी के साथ आता है। इतना ही नहीं इसमें 7 फीट चौड़ी लोडिंग स्पेस मिलता है।  इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। कंपनी ने इसके केबिन को आरामदायक बनाया है। डाइवर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इसमें सभी जरूरत की चीजें दी गई हैं। कंपनी ने केबिन को स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नाम दिया है।

—विज्ञापन—

इंजन और गारंटी

इंजन की बात करें तो इसमें महिंद्रा का mDi टेक इंजन दिया गया है, जो ड्यूल मोड फ्यूलस्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह के पॉपुलर इंजन है जिसका इस्तेमाल कंपनी दूसरे वाहनों में भी करती है। यह इंजन हर मौसम में बेहतर ढंग से परफॉर्म करता है। Mahindra नए FURIO 8 में डबल सर्विस गारंटी दे रही है। इसे वर्कशॉप में 36 घंटे में सर्विसिंग की गारंटी मिल रही है। कंपनी का दावा है कि अगर यह वाहन  बढ़िया माइलेज नहीं देगा तो ग्राहक इस ट्रक को वापस कर सकते हैं।

इसके अलावा इस वाहन पर टोटल कॉस्ट ऑफ ओनरशिप भी मिल रही है, जो कम मेंटेनेंस और हाई माइलेज से लागत बचाने का काम करेगी। यह iMAXX टेक्नोलॉजी से लैस है। ड्राईवर की सेफ्टी के लिए इसमें  लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग, ड्राइवर एनालिटिक्स, और फ्लीट डैशबोर्ड जैसी कई खूबियां मिलती हैं। कंपनी का दावा है कि नया Furio 8 ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

यह भी पढ़ें: 200km की रेंज, 15 मिनट में फुल चार्ज, छोटे बिजनस को रफ्तार देगा नया सुपर कार्गो