EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

200km की रेंज, 15 मिनट में फुल चार्ज, छोटे बिजनस को रफ्तार देगा नया सुपर कार्गो


देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। पर्सनल और कमर्शियल इस्तेमाल के लिए नए-नए मॉडल बाजार में दस्तक दे रहे हैं। वहीं, दिल्ली में प्रदूषण को रोकने एक लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाये जा रहे हैं। पुराने पेट्रोल डीजल वाहनों को बंद करने का निर्णय लिया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए  मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने ‘सुपर कार्गो’ इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को पेश किया है। नया सुपर कार्गो किफायती और मजबूत है और छोटे बिज़नस को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है।

200km की रेंज

—विज्ञापन—

सुपर कार्गो (e-3W) में 13.8 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो 200+ किलोमीटर की प्रमाणित रेंज और 170 किलोमीटर की वास्तविक रेंज ऑफर करती है।  यह 70Nmटॉर्क और 11kW पावर ऑफर करता है। 1.2-टन के कुल वाहन भार के साथ, इसे हर तरह के भार को आसानी से ले जाने के लिए बनाया गया है। मजबूत बोरॉन स्टील चेसिस पर निर्मित, सुपर कार्गो बेहद मज़बूत और टिकाऊ है।

अपनी सेगमेंट में सबसे लंबे व्हीलबेस के साथ आता है। ड्राइवर केबिन और 6.2-फीट लोड ट्रे है जो बड़े और अधिक क्षमता की मांग वाले डिलीवरी के लिए परफेक्ट है। सेफ्टी के लिए  इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, हिल-होल्ड फंक्शन, रिवर्स असिस्ट और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें मल्टीपल ड्राइव मोड की सुविधा मिलती है जो ड्राइविंग को आसान बनाने में मदद करते हैं।

—विज्ञापन—

15 मिनट में फुल चार्ज

सुपर कार्गो सिर्फ 15 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है, और यह इसका प्लस पॉइंट है। यानी अब आपको चार्ज करने के लिए  घंटो इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।इसका कैबिन हवादार है और बेहतर क्वालिटी देखने को मिलती है इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है जिसमें आपको कई जानकारियां आपको मिल जाएंगी मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है।

अगर आपका डिलीवरी का बिजनेस है तो सुपर कार्गो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी का कहना है कि मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर कार्गो को ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। मोंट्रा इलेक्ट्रिक सुपर कार्गो अब 90 से ज्यादा शहरों में मौजूद एक्सक्लूसिव शोरूम में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। यह वाहन तीन कार्गो बॉडी वेरिएंट में उपलब्ध है। सुपर कार्गो की एक्स-शोरूम कीमत 4.37 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: नई Honda City Sport भारत में हुई लॉन्च, माइलेज 18km के पार , अब ADAS को किया शामिल