EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

नई Honda City Sport भारत में हुई लॉन्च, माइलेज 18km के पार


New Honda City Sport:  होंडा कार्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज सेडान कार सिटी (Honda City) को अब बोल्ड और नए अवतार में पेश किया है। अब यह कार पहले से बेहतर और और फ्रेश भी नजर आ रही है। इसे यूथ को लुभाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसके बाहरी डिजाइन में नयापन है। सिटी में ब्लैक एक्सेंट  के साथ स्पोर्टी एक्सटीरियर स्टाईलिंग, प्रीमियम ऑल-ब्लैक इंटीरियर, कॉन्ट्रास्टिंग रेड हाइलाइट्स और एम्बिएंट लाइटिंग  जैसी दिलचस्प खूबियां हैं, जो ड्राइविंग का एक्सक्लूसिव अनुभव प्रदान करती हैं।

सिटी स्पोर्ट सिटी लाईन-अप में लिमिटेड यूनिट्स के साथ एक नए ग्रेड में उपलब्ध होगी। नई सिटी में CVT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) में 3 कलर्स में उपलब्ध होगी, जिसमें रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और मीडियोरॉयड ग्रे मैटेलिक शामिल हैं।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Ola इलेक्ट्रिक की जगह इस स्कूटर को खरीद रहे हैं ग्राहक! बिग गईं 7000 यूनिट्स

नई सिटी के लॉन्च पर होंडा कार्स इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग एवं सेल्स, कुणाल बहल ने कहा कि  ‘‘नई सिटी स्पोर्ट यूथ को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की है। इसमें  जोशीला ड्राईविंग अनुभव मिलेगा। इसमें स्पोर्टी एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइल का जबरदस्त तालमेल देखने को मिलेगा। नई सिटी की जबरदस्त ड्राइव परफॉरमेंस के साथ यह डेली यूज़ के लिए परफेक्ट साबित हो सकती है।

—विज्ञापन—

इंटीरियर और केबिन में नयापन 

नई सिटी स्पोर्ट का एक्सटीरियर स्पोर्टी लुक में है। इसमें स्पोर्टी ब्लैक बोल्ड ग्रिल, स्पोर्टी ब्लैक ट्रंक लिप स्पॉयलर, ग्लॉसी ब्लैक शार्क फिन एंटिना, मल्टी-स्पोक स्पोर्टी ग्रे अलॉय व्हील्स,ब्लैक ओआरवीएम (आउटसाईड रियर-व्यू मिरर) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इंटीरियर की बात करें तो कार का  केबिन स्पोर्टी ब्लैक थीम के साथ आता है, जिसमें सीटों, डोर इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील पर कॉन्ट्रैस्टिंग रेड स्टिच पैटर्न के साथ प्रीमियम लैदर ब्लैक सीट्स और सॉफ्ट डोर इंसर्ट देखने को मिलते हैं। इसकी डार्क थीम ब्लैक रूफ लाईनिंग एवं पिलर्स तक जाती है। स्पोर्टी डार्क रेड डैश गार्निश और ग्लॉसी ब्लैक एसी वेंट्स देखने को मिलते हैं। केबिन में 7-कलर एम्बिएंट लाइट दी गई, जिससे कार रिच और स्पोर्टी नजर है।

इंजन और पावर

यह भी पढ़ें:  20 साल की हुई Maruti Swift, 30 लाख से ज्यादा ग्राहक, फैमिली क्लास की बनी फेवरेट