Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में लगातार गिरावट जारी है। ग्राहक अब दूसरे ऑप्शन तलाश रहे हैं। इस्सी बीच बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्ट-अप रिवर मोबिलिटी (River Mobility) के सिंगल प्रोडक्ट इंडी की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इस साल जनवरी से लेकर अब तक इस स्कूटर की बिक्री में ग्रोथ देखने को इल रही है। लॉन्च के बाद से इंडी की कुल बिक्री 7,000 यूनिट्स का आकड़ा पार गई है। Ola की सेल गिरने का सबसे बाद फायदा इसी स्कूटर को मिल रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में 77% की ग्रोथ देखने को मिली है। साल 2024 में कंपनी ने कुल 2,515 यूनिट्स की बिक्री की थी।
सबसे बड़ा स्पेस
River Indie इलेक्ट्रिक के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 6.7kW की पावर और 26 Nm का टॉर्क देता है। एक बार फुल चार्ज पर यह स्कूटर 161km (IDC) की रेंज ऑफर करता है। इसमें बढ़िया स्पेस मिल जाता है। इसकी सीट के नीचे 43 लीटर का स्पेस मिलेगा जोकि सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। सके अलावा इसके ग्लोवबॉक्स में 12 लीटर का स्पेस दिया गया है। इस स्कूटर में कुल 55 लीटर का स्पेस मिल जाता है और इतना स्पेस आपको किसी और स्कूटर में देखने को नहीं मिलेगा।
3 राइड मोड्स
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 राइडिंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें ईको, राइड और रश शामिल हैं। इस स्कूटर में 14-इंच व्हील दिए हैं। कंपनी का दावा है कि इसे राइड करना बेहद आसान है। इसमें बढ़िया बैलेंस मिलता और जो सिटी राइड के लिए भी परफेक्ट है। बिक्री के लिए यह स्कूटर बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, हुबली, विशाखापत्तनम, कोच्चि, कोयंबटूर, वेल्लोर, तिरुपति और मैसूर जैसे शहरों में है।
अगले साल से यह स्कूटर देश के अन्य राज्यों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा ईवी स्टार्टअप वर्तमान में भारत के बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, हुबली, विशाखापत्तनम, कोच्चि, कोयंबटूर, वेल्लोर, तिरुपति और मैसूर जैसे शहरों में सेल्स कर रही है। 2026 तक कंपनी की योजना 100 से ज्यादा अधिक शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज करने की रहेगी
प्रोडक्शन कैपेसिटी 1 लाख यूनिट
25 अगस्त, 2023 को कर्नाटक के होसकोटे में रिवर इंडी के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से शुरू हुई। बैटरी पैक और व्हीकल असेंबली के लिए ऑटोमैटिक असेंबली लाइनें वाली यह सुविधा 1.20 लाख वर्ग फीट में है। इस ब्रांड की सालाना प्रोडक्शन कैपेसिटी 1 लाख यूनिट का है। साल 2024 में इंडी की डिमांड में कमी देखने को मिली बहत कम रही, जबकि अक्टूबर 2024 में सबसे अधिक 370 यूनिट की बिक्री एक ही महीने में हुई। स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1.43 लाख रुपए।
यह भी पढ़े : महंगा हो सकता है थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस! 18% प्रीमियम बढ़ाने की सिफारिश