EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Fastag Yearly Pass Launch: फास्टैग का वार्षिक पास केवल इतने रुपये में, साल से पहले इस शर्त पर खत्म


Fastag New Rule: फास्टैग का नया नियम लागू हो गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 3,000 रुपये की कीमत वाला वार्षिक फास्टैग पेश करने की घोषणा की है। यह 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। एक्टिव होने की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं तक के लिए वैध रहेगा। इस फास्टैग का इस्तेमाल निजी वाहनों (जैसे कार, जीप, वैन आदि) के लिए किया जा सकेगा।

फास्टैग की यह सुविधा खासतौर पर गैर-व्यावसायिक वाहनों को ध्यान में रखते हुए बनाई है ताकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुगम यात्रा सुनिश्चित की जा सके। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस पास के लिए जल्द ही NHAI और MoRTH की वेबसाइट्स और ‘राजमार्ग यात्रा ऐप’ पर एक अलग लिंक उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे पास का सक्रियण और नवीनीकरण सरल और सुविधाजनक हो सकेगा।

—विज्ञापन—

नई वार्षिक पास नीति 60 किलोमीटर के दायरे में स्थित टोल प्लाज़ाओं को लेकर लंबे समय से चली आ रही चिंताओं को संबोधित करती है और एक ही सुलभ लेनदेन के माध्यम से टोल भुगतान को सहज बनाती है।प्रतीक्षा समय घटाकर, भीड़ कम करके और टोल प्लाज़ाओं पर विवाद को न्यूनतम करके, वार्षिक पास नीति से लाखों निजी वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, साथ ही उनकी यात्रा को रफ्तार मिलेगी साथ ही बेहतर अनुभव भी मिलेगा

खबर जारी है..