Kia India ने अभी हाल ही में अपनी नई फैमिली कार Carens Clavis से पर्दा उठाया था और अब कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा कर दी है। इसमें 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS भी शामिल है। इसमें 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें फीचर्स भी भर-भर कर दिए हैं, जिनमें से कुछ को छोड़कर बाकी शायद ही आप इस्तेमाल कर सकेंगे। इतना ही नहीं..लेकिन डिजाइन के मामले में यह कार चूक गई है, आइये जानते हैं कैसे…
कीमत और वेरिएंट
Kia Carens Clavis पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें MT, DCT, AT और iMT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसमें कुल 24 वेरिएंट मिलते हैं। इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर 21.50 लाख रुपये के बीच है। Kia ने इस गाड़ी 2 दर्जन वेरिएंट दे दिए जो ग्राहकों में उलझन पैदा करते हैं। ऊपर से इस गाड़ी के डिजाइन में कोई नयापन नहीं है और ना ही यह बहुत बेहतर नजर आती है। यहां कंपनी को इसके डिजाइन पर और काम करना चाहिए था।
इंजन और पावर
Carens Clavis के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इंजन का चुनाव कर सकते हैं। इस गाड़ी की बुकिंग आज रात 12 बजे से शुरू कर दी जाएगी। भारत में इसका सीधा मुकाबला Mahindra Scorpio N, XUV 700, Tata Safari, MG Hector, Toyota Innova Crysta के साथ होगा।
डिजाइन और फीचर्स
नई Carens का डिजाइन पहले भी इम्प्रेस नहीं करता था और अब Carens Clavis का डिजाइन भी बेहद निराश करता है। इके डिजाइन और लुक में नयापन नही है। जो बदलाव हुए हैं वो भी कुछ खास नहीं है। लेकिन कंपनी ने इसमें फीचर्स देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसमें भर-भर के फीचर्स दिए हैं। 24 वेरिएंट इसमें आपको मिलते हैं। ऐसे में ग्राहक सोच में पड़ सकते हैं कि कौन सा मॉडल ख़रीदा फायदेमंद होगा। किआ की नई एमपीवी Carens Clavis को नए 2.0 डिजाइन के साथ ऑफर किया गया है। इसी डिजाइन पर कंपनी की ओर से EV9, Syros जैसी कारों को भी ऑफर किया जा रहा है। सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में 6 एयरबैग, ABS+EBD, हिल असिस्ट, पार्किंग सेंसर, डिस्क ब्रेक और साथ ही 20 सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS भी शामिल है। Carens Clavis से बेहतर ऑप्शन इस समय बाजार में Maruti Ertiga और XL6 बेहतर ऑप्शन हैं…
यह भी पढ़ें: नई Tata Altroz के ये 9 फीचर्स जो बलेनो और i 20 में भी नहीं मिलते! देखिये लिस्ट