All-New Tata Altroz: टाटा मोटर्स आज अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को लॉन्च करने जा रही है। इस बार इस कार में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो और हुंडई i20 से होगा। कई बार नई अल्ट्रोज को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लॉन्च से ठीक पहले कंपनी इस नए मॉडल के टीजर जारी कर चुकी है, जिसमें इसके डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक का खुलासा हुआ है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2020 में लॉन्च होने के बाद से इस प्रीमियम हैचबैक कार में पहला बड़ा अपडेट है।
इंजन और पावर
नई टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में भी वही इंजन मिलेगा जो मौजूदा मॉडल में दिया गया है। कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा साथ ही सीएनजी की भी सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि कंपनी इंजन को थोड़ा अपडेट कर सकती है।
डिजाइन में होगा बड़ा अपडेट
नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट के बाहरी डिजाइन से लेकर केबिन तक में बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा। कार, इस बार पहले की तुलना में कहीं ज्यादा स्मार्ट और बेहतर नजर आने वाली है। इसे 5 वैरिएंट में लाया जाएगा, जिसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+ एस शामिल होंगे। इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फुल-एलईडी स्प्लिट हेडलाइट्स, एक नया ग्रिल और नया डिजाइन किया गया बम्पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा कार में फ्लश-फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल और नए 16-इंच के 5-स्पोक अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे।
6 एयरबैग्स के साथ कई नए फीचर्स
नई अल्ट्रोज फेसलिफ्ट में सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ABS+EBD समेत कई शानदार फीचर्स को शामिल किया जायेगा। इसके अलावा इसमें 10.25-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और ऑटो एसी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। ग्राहकों के लिए 5 नए कलर्स का ऑप्शन मिल सकता है। नए मॉडल की कीमत 6.99 लाख से कम हो सकती है। अब देखना होगा नई अल्ट्रोज ग्राहकों को कितना पसंद आती है।
यह भी पढ़ें: हैचबैक कार की कीमत में खरीदें SUV, 27km तक की मिलेगी माइलेज