EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

1.51 लाख रुपये महंगी हुई ये धाकड़ SUV, टोयोटा फॉर्च्यूनर देती है कांटे की टक्कर


MG Gloster एक ताकतवर एसयूवी के नाम से जानी जाती है जो ऑन रोड के साथ ऑफ रोड पर भी जमकर चलती है। नई ग्लोस्टर में कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। स्पेस के मामले में भी यह कम नहीं है। यह सीधा टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देती है। लेकिन अब इस SUV को खरीदना आपकी जेब पर भारी पड़ेगा। MG Gloster में ADAS और 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (ARB), लेन डिपार्चर, ब्लाइंड स्पॉट, लेन चेंज असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम + EBD  और ऐसे बैग्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

1.51 लाख रुपये तक महंगी हुई Gloster

—विज्ञापन—

MG Gloster रेंज की कीमत 38.80 लाख रुपये से शुरू होती है। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में… Gloster sharp turbo 4X2 7S वेरिएंट की कीमत पहले 39.56 लाख (एक्स-शोरूम)रुपये थी। लेकिन अब इसकी कीमत 41.07 लाख (एक्स-शोरूम)रुपये हो गई है। कीमत में 1.51 लाख (एक्स-शोरूम)रुपये तक का इजाफा हुआ है, जबकि इसके अन्य वेरिएन्ट्स की कीमतों में 1.50 लाख (एक्स-शोरूम)रुपये तक का इजाफा हुआ है।

Gloster में लगा है दमदार इंजन

—विज्ञापन—

इंजन की बात करें तो  MG Gloster में पावरफुल 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो 158.5 kW की पावर जनरेट करता है। इसमें 4WD और 2WD का ऑप्शन मिलता है। इसमें 7 ड्राइव मोड्स मिलते हैं। ग्लोस्टर में आपको 6 और 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है। यह इंजन हर मौसम में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। MG ग्लोस्टर एक पावरफुल एसयूवी है जोकि कई अच्छे फीचर्स से साथ आती है।

MG Comet EV

MG Comet भी ही महंगी

MG Comet EV  की कीमत में भी इजाफा हो गया है।  कंपनी ने इस कार की कीमत में इजाफा कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉमेट ईवी की कीमत में 35,700 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। MG कॉमेट EV इसकी शुरुआती कीमत 6,99,800 लाख रुपये है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद अब कॉमेट की कीमत 7.35 लाख से शुरू होकर 9.84 लाख रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में इसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टाटा टियागो EV है, जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

Comet EV में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये कार सिंगल चार्ज में 230km की रेंज ऑफर करती है। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।

यह भी पढ़ें: Maruti Brezza को छोड़ इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक! इसमें EV का मिलेगा ऑप्शन