देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया पूरी तैयारी के साथ बाजार में अपना दबदबा बनाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अगले 5 वित्तीय वर्षों में 26 नए गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस महत्वाकांक्षी रोलआउट में 20 पेट्रोल मॉडल (ICE) और 6 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) शामिल हैं, हुंडई की आगामी लाइनअप में नए मॉडल, मॉडल अपग्रेड और पूरी तरह से नए डिजाइन वाले वाहन शामिल होंगे। यह योजनाएं ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई हैं।
हुंडई लाएगी हाइब्रिड कारें
मारुति सुजुकी और टोयोटा की तरह हुंडई भी भविष्य में स्ट्रोंग हाइब्रिड मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। हालांकि, इसके लिए फिलहाल कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले महीनों में लॉन्च होने वाले 8 मॉडलों में से कुछ हाइब्रिड ऑप्शन के साथ आ सकते हैं। ऐसे में कंपनी पहली बार हाइब्रिड सेगमेंट में एंट्री करेगी।
इस बारे में हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनसू किम ने बताया कि हम (हुंडई)वित्त वर्ष 2030 तक 26 प्रोडक्ट लॉन्च करेंगे, जिनमें नए मॉडल और पूर्ण मॉडल परिवर्तन शामिल हैं, जिनमें 20 ICE वाहन और 6 EV शामिल होंगे। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि भविष्य की विस्तृत रणनीतियों और योजनाओं को सितंबर में होने वाले इनवेस्टर डे के दौरान साझा किया जाएगा।
निर्यात बढ़ाने की योजना
भारतीय बाजार में चुनौतियों से निपटने के लिए, हुंडई ने निर्यात बढ़ाने की रणनीति अपनाई है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी के निर्यात में 14 फीसदी की वृद्धि हुई, जिससे कुल बिक्री में गिरावट को सिर्फ 1 फीसदी तक सीमित किया जा सका।
हुंडई ने चौथी तिमाही में घरेलू बाजार में 1,53,550 गाड़ियां बेचीं, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि में ये 1,60,317 थी। चौथी तिमाही में हुंडई का निर्यात बढ़कर 38,100 हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में ये 33,400 था।
जबकि पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 7% गिरकर 5640 करोड़ रुपये रहा, जो 2023-24 में 6060 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 69,193 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 में 69,829 करोड़ रुपये थी। इस समय मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है, जबकि हुंडई दूसरे नंबर पर अपनी जगह पर टिकी हुई है। हुंडई की क्रेटा एसयूवी इस समय बाजार में जमकर बिक रही है।
यह भी पढ़ें: गुजरात प्लांट में बनी मारुति की इस कार ने जापान में मचाया धमाल! क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग