EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Tata Punch को छोड़ इस SUV पर टूट पड़े ग्राहक! इसमें लगा है सबसे ताकतवर इंजन


मारुति सुजुकी ब्रेजा ने पिछले महीने 16,971 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि पिछले साल कंपनी ने ब्रेजा की 17,063 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार बिक्री में 1% की ग्रोथ देखने को मिली है। फिर भी यह गाड़ी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। दूसरे नंबर पर Nexon ने अपनी जगह बनाई है। इस एसयूवी की पिछले महीने 15,457 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि 14,345 यूनिट्स की बिक्री कर फ्रोंक्स तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाने में सफल रही है। इसके अलावा चौथे नंबर पर टाटा पंच में जगह बनाई है। पिछले महीने इस कार की 12,496 यूनिट्स की बिक्री हुई। तो वहीं 8,068 यूनिट्स की बिक्री करके किआ सॉनेट पांचवे नंबर पर है। आइये जानते हैं ब्रेजा के फीचर्स और कीमत के बारे में …

—विज्ञापन—

Maruti Brezza के टॉप फीचर्स

परफॉरमेंस के लिए मारुति सुजुकी ब्रेजा में  K-सीरीज का 1.5- डुअल जेट WT पेट्रोल  इंजन दिया गया है, जो स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 103hp का पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

साथ ही यह 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। माइलेज की बात करें तो ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kmpl और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kmpl का माइलेज देगा, जबकि CNG पर यह 25km की माइलेज ऑफर करती है।

—विज्ञापन—

इस एसयूवी में स्पेस काफी अच्छा है। 5 लोग आराम से इसमें बैठ सकते हैं। मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स हैं।

मारुति सुजुकी ब्रेजा में स्पेस अच्छा मिल जाता है और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। यह गाड़ी हाइवे पर जमकर चलती है। सिटी ड्राइव में भी निराश होने का मौका नहीं देती। अगर आपका  बजट 10 लाख के आस-पास है तो आप ब्रेजा को चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री जयशंकर की बुलेटप्रूफ कार के आगे AK-47 भी बेअसर! खूबियां देख हिल जाएगा दिमाग