MG Motor की Windsor EV Pro आ चुकी जो अब बड़े बैटरी पैक से लैस है। सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इस गाड़ी ने टाटा पंच, टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा EV तक की हालत खराब कर रखी है। हमें नई Windsor EV Pro को टेस्ट करने का मौका मिला। इस गाड़ी को हर तरह से रास्तों पर हमें चलाकर कर देखा। Windsor EV पहले भी ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। और अब इसका नया अवतार भी एक दम तैयार है ग्राहकों का दिल जितने के लिए। लगातार इस को बुकिंग मिल रही हैं। आइये जानते हैं आखिर कैसी नई Windsor EV Pro की परफॉरमेंस…
डिजाइन, स्पेस और फीचर्स
नई Windsor EV Pro के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया। लेकिन अब इसमें एक बड़ा बैटरी पैक शामिल कर दिया गया है। कार के व्हील को हेक्टर के अलॉय व्हील वाला लुक दिया गया है। गाड़ी में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं । इसके अलावा इसमें बूट स्पेस भी अच्छा दिया हैऔर काफी सामान आप यहां आप काफी आमान रख सकते हैं । लेकिन बड़ा बैटरी होने की वजह से बूट स्पीड जरूर थोड़ा सा कम हुआ है ।
बैटरी, रेंज और परफॉरमेंस
नई एमजी विंडसर प्रो में 52.9 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। जो सिंगक चार्ज में 449 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। जो लोग EV लम्बी दूरी चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इस गाड़ी की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी काफी बेहतर रही है। फन ड्राइव से हाई स्पीड में यह काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है।
बढ़िया सेफ्टी फीचर्स
JSW MG Windsor Pro EV में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्ड असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, EPS, आल डिस्क ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉलो मी हेडलैंप, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स के साथ ही Level 2 ADAS को भी दिया गया है। ADAS के साथ ही इसमें 12 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम ) है। डिजाइन से लेकर स्पेस और रेंज के मामले में यह काफी बेहतर है।