EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गर्मी में ऐसे बढ़ेगी डीजल कार की परफॉरमेंस, बस कर लें ये 5 काम


Diesel Car Care: देश में डीजल इंजन वाली कारों को अब बहुत बढ़ावा नहीं दिया जाता, लेकिन जिन लोगों के पास अभी भी डीजल कारें हैं, उन्हें सर्विस पर काफी ध्यान रखने की जरूरत है। आज भी डीजल कारें, पेट्रोल से चलने वाली कारों की तुलना में डीजल कारें ज्यादा माइलेज ऑफर करती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा देखभाल भी डीजल कारों की ही करनी पड़ती है। वहीं अगर समय पर सर्विस नही की तो आगे चलकर इंजन को काफी नुकसान होने लगता है और एक समय बाद आपकी जेब पर बुरा असर भी पड़ता है। यहां हम आपको डीजल इंजन कारों की बेहतर देखभाल के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

गर्मी में कूलेंट पर ध्यान दें

—विज्ञापन—

गर्मी में डीजल इंजन वाली कारें को ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है। अब तो दिन में मौसम काफी गर्म हो जाता है, जिसकी  वजह से  पेट्रोल कारों कारों की तुलना में ये जल्दी हीट होती हैं। इसलिए समय-समय पर डीजल इंजन वाली कारों में कूलेंट की मात्रा चेक करते रहना चाहिए। अगर कूलेंट की मात्रा कम हो जाये, तो टॉप-अप करें, ताकि इंजन ओवर हीटिंग से बच जाये और आपकी कार बेहतर परफॉर्मेंस देती रहे। आपको बता दें कि कूलेंट का काम इंजन को ठंडा रखने का होता है।

एयर फिल्टर की सफाई जरूरी

—विज्ञापन—

अगर समय पर एयर फिल्टर की सफाई ना हो तो इंजन को काफी नुकसान होता है और साथ ही माइलेज में भी कमी आने  देखने को मिलती है। एयर फिल्टर का इस्तेमाल सभी इंटर्नल कंबशन इंजन वाली कारों में यूज होता है और यह फिल्टर इंजन की सेफ्टी के लिए भी बेहद जरूरी भी होता है। इसलिए समय-समय पर इसकी सफाई जरूरी है। इसके ज्यादा गंदे होने पर इंजन के परफॉर्मेंस खराब होने लगती है।

फ्यूल फिल्टर भी चेक करें

जानकारी के लिए बता दें कि डीजल इंजन की सफाई के लिए फ्यूल फिल्टर लगाया जाता है। अगर आप ऐसी जगह पर गाड़ी ज्यादा चलाते हैं जहां धूल-मिट्टी ज्यादा होती है तो वहां पर गाड़ी में लगे फ्यूल फिल्टर को समय-समय पर चेक करते रहना जरूरी बनता है। इसकी अनदेखी करने पर कचरा इंजन तक पहुंच सकता है जिसकी वजह से इंजन में परेशानी आ सकती है।

इंजन ऑयल

डीजल कार में इंजन ऑयल को हर 5,000 से 7,500 किलोमीटर के बीच बदलवाना चाहिए। अगर कार में सिंथेटिक इंजन ऑयल है, तो इसे 10,000 से 15,000 किलोमीटर के बीच बदलवाना चाहिए। लेकिन अगर समय से पहले ऑयल कम हो गया हो या काला पड़ गया हो तो टॉप-अप भी करवा सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें, कि ऑयल चेंज करवाने के साथ ही आयल फिल्टर भी चेंज करें।

टायर्स में सही हवा रखें

गर्मी में टायर्स में सही हवा रखें। इस मौसम में टायर में जल्दी-जल्दी हवा कम होने लगती है। कम हवा होने से इंजन को ज्यादा ताकत लगानी पड़ती है, जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। इसलिए सही हवा रखें।

यह भी पढ़ें: Traffic Challan: कैमरा भी नहीं काट पाएगा चालान, गाड़ी चलाते समय करें ये 5 काम