Tata Altroz Facelift: टाटा मोटर्स इन दिनों अपनी फेसलिफ्ट Altroz Facelift को लॉन्च करने की तयारी कर रही है। लॉन्च से पहले यह कार कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुकी है। इस बार कंपनी ने इस कार में कई बड़े बदलाव किये हैं। अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान हाल में ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर लोनावला के पास देखा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Altroz Facelift को 22 मई को लॉन्च करके उसकी कीमत में खुलासा भी किया जाएगा। नई Altroz को CNG लाया जाएगा और यह पहले से बेहतर माइलेज ऑफर करेगी।
नए फीचर्स, नया स्टाइल
टाटा अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया, तो उसके डिजाइन के बारे में काफी जानजारी सामने आई है। आगामी टाटा अल्ट्रोज CNG के डिजाइन में टाटा की मौजूदा कारों जैसा ही डिजाइन दिया जा सकता है। अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो कई अच्छे फीचर्स से लैस है और इसमें भी पहले की तरह दो CNG टैंक मिलेंगे। इसके बूट में भी स्पेस की कोई कमी नहीं होगी और आप काफी सामान इसमें रख सकते हैं।
अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट के फ्रंट में नई ग्रिल और बंपर को भी अपडेट किया गया है। ये बदलाव इस कार में हैचबैक को एक स्पोर्टी फील देने में मदद करे हैं। पीछे की तरफ इसमें नई LED टेललाइट्स और अपडेटेड बंपर मिलने की उम्मीद है। नये मॉडल मे स्टील व्हील्स का उपयोग किया गया है, जो गाड़ी का निचला वेरिएंट होने का संकेत देता है। इससे पहले अल्ट्रोज फेसलिफ्ट को नए अलॉय व्हील्स के साथ देखा गया था।
कीमत में बदलाव
मौजूदा अल्ट्रोज CNG की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है। अल्ट्रोज CNG फेसलिफ्ट का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो CNG से होगा जिसकी कीमत 8.44 लाख रु से शुरू होती है। बलेनो और अल्ट्रोज, ये दोनों ही कारें अपने बढ़िया स्पेस के लिए जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा की ये सस्ती सेडान कार हुई काफी महंगी! डिजायर और अमेज को देती है कड़ी टक्कर