EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस SUV पर मिल रहा है 3 लाख का कैश डिस्काउंट!


मई का महीना चल रहा है,अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कंपनियां डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। डीलर्स के पास अभी भी पुराना स्टॉक बचा हुआ है, जिसे क्लियर करने के लिए ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर आप इस महीने एक फुल साइज़ एसयूवी लेने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस समय जीप अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee)पर बढ़िया ऑफर दे रही है। दरअसल, कंपनी अपनी इस प्रीमियम और लग्जरी कार पर इस महीने 3 लाख का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67.50 लाख रुपये है। इस ऑफर का फायदा केवल 31 मई तक ही उठाया जा सकता है।

इंजन और पावर

जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 270 hp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक बेस्ट ऑफरोडिंग SUV है। इसमें 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिसके चलते ग्रैंड चेरोकी 533 mm गहरे पानी में चल सकती है। इसका दमदार इंजन हर तरह के मौसम में जबरदस्त प्रदर्शन करता है।

—विज्ञापन—

डिजाइन और फीचर्स

इसके फ्रंट में Jeep का सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल और ‘Jeep’ लोगो देखने को मिलता है। इसमें 20-इंच के रफ एंड टफ टायर्स दिए हैं। डिजाइन के मामले में यह प्रीमियम होकर भी बोल्ड फुल साइज़ एसयूवी है।फीचर्स की बता करें तो इस गाड़ी में 10.25 इंच के फ्रंट को-पैसेंजर टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.0 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है।

—विज्ञापन—

फर्स्ट रो के लिए इसमें 10-इंच का 4 डिस्प्ले मिलता है। इस गाड़ी में स्पेस काफी अच्छा है। खास बात ये है कई इसमें 1,076-लीटर का बूट स्पेस दिया है। इसमें 9-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, रेन ब्रेक सपोर्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टेरेन रिस्पॉन्स मोड और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

डिस्क्लेमर: जीप ग्रैंड चेरोकी पर मिलने वाले डिस्काउंट को अलग-अलग प्लेटफॉर्म की मदद से लिए गये हैं। अधिक जानकारी के लिए डीलर्स से संपर्क करें।