EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर देने लगे कम रेंज तो आज ही करें ये 5 काम!


इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है। खासकर टू-व्हीलर सेगमेंट में ऑप्शन काफी ज्यादा आ गये है। कंपनियां भी एडवांस्ड और सेफ बैटरी वाले मॉडल बाजार में लेकर आ रही हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर को राइड करने और इस्तेमाल करने के अलग तरीके होते हैं, जिसके बारे में काफी लोगों को अंदाजा नहीं है। कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद स्कूटर कम रेज देने लगता है। अब इसके पीछे कई कारण हो सकते है। लेकिन अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाये तो न सिर्फ आपको बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी साथ ही रेंज भी बढ़ जाएगी।

टू-व्हीलर पर हैवी लोड रखने से बचें

—विज्ञापन—

अगर आप रेगुलर अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर ओवर लोडिंग करते हैं तो आज ही यह करना बंद करें, ऐसा करने से वाहन को ज्यादा जोर लगाना जिसकी वजह से बैटरी तेजी से कम होती है और आपको कम रेंज का सामना करना पड़ता है। इसलिए EV पर उतना ही सामन लोड करें जितना जरूरी है।

स्पीड का ध्यान रखें

—विज्ञापन—

अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को एक ही रफ़्तार में चलायें। बिना कारण एक्सीलरेट  देने से बचें, क्योंकि ऐसा करने से बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है और आपको कम रेंज मिलती है। स्कूटर की स्पीड 40-60kmph रखें।

टायर में सही हवा है जरूरी

EV के दोनों टायर्स में हवा एक दम सही रखें। सही एयर प्रेशर से एनर्जी की खपत कम होती है और रेंज भी बढ़िया मिलती है। हफ्ते में एक बार टायर्स में एयर प्रेशर सही रखें। अगर आप रोजाना गाड़ी से ट्रेवल करते हैं तो हफ्ते में 2 बार टायर्स में हवा चेक करें। संभव हो तो इको मोड पर ही पर स्कूटर ड्राइव करें। इससे एनर्जी की खपत कम होती है और रेंज अच्छी मिल जाती है।

बैटरी रेगुलर रखें ध्यान

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सर्विस और बैटरी को रेगुलर चेक करवाएं। बैटरी को हमेशा  80-90% तक ही चार्ज करें। ऐसा करने से बैटरी लाइफ बढ़ाने के साथ ही स्कूटर की रेंज भी बढ़ती है। इसके साथ ही बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाएं। बैटरी का सही रखरखाव करने से उसकी क्षमता बढ़ने के साथ ही लाइफ भी बढ़ती है।

सही रूट चुनें, नेविगेशन का इस्तेमाल

अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को ऐसे रूट से लेकर जाएं जहां जाम की समस्या कम हो। हमेशा स्मूथ और शॉर्ट रूट को चुनें  करें। हमेशा नेविगेशन का इस्तेमाल करें। ड्राइविंग के दौरान रेगनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक का इस्तेमाल करें, इससे ब्रेक लगाने पर एनर्जी वापस बैटरी में जाती है, जिससे स्कूटर की रेंज बढ़ती है।

यह भी पढ़ें: Kia लाई फैमिली के लिए नई कार, डिजाइन फीका पर फीचर्स नए, 25 हजार में करें बुक

Current Version

May 08, 2025 23:58

Edited By

Bani Kalra