EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

MG Windsor Pro EV के पहले 8000 ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा


JSW MG मोटर्स ने हाल ही में Windsor Pro EV को पेश किया था और आज से (8 मई) औपचारिक तौर पर बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी की ओर से ऑनलाइन और ऑफलाइन डीलरशिप के जरिए इस गाड़ी के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। इस कार की कीमत 17.49 लाख रुपये में रखी गई है, लेकिन यह कीमत पहले 8000 ग्राहकों के लिए है। 8 हजार बुकिंग के बाद इस गाड़ी की कीमत बदलाव हो सकते हैं। MG Windsor Pro को BaaS के साथ भी ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 12.50 लाख रुपये रखी गई है।

—विज्ञापन—

बैटरी और रेंज

MG Windsor Pro EV में 52.9 KWh का बैटरी पैक दिया गया है। सिंगल चार्ज में यह 449 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसे मिनट 60 किलोवाट के DC फास्‍ट चार्जर से 20 से 80% सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 136 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क मिलता है। लंबी रेंज वाले ग्राहकों के लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।

—विज्ञापन—

कितनी है सुरक्षित

JSW MG Windsor Pro EV में सेफ्टी के लिए काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, EPS, आल डिस्‍क ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, फॉलो मी हेडलैंप, एलईडी कॉर्नरिंग लाइट और सीट बेल्‍ट रिमाइंडर जैसे कई फीचर्स के साथ ही Level 2 ADAS को भी दिया गया है।

खास बात ये है कि ADAS के साथ ही इसमें 12 एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें  604 लीटर बूट स्पेस मिल जाता है।कंपनी ने इसे 3 नए कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है जिसमें सेलाडॉन ब्लू, ग्लेज़ रेड और ऑरोरा सिल्वर कलर शामिल है। लंबी यात्रा के लिए यह एक परफेक्ट फैमिली कार साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: आ गई बजाज की नई Platina 110 NXT, नए इंजन के साथ मिलेगी बढ़िया माइलेज

Current Version

May 08, 2025 19:08

Edited By

Bani Kalra