मई का महीना चल रहा है और गर्मी भी तेज हो रही है। गर्मी के मौसम में CNG करों की देखभाल भी बेहद जरूरी हो जाती है। अगर समय रहते CNG वाहन की सर्विस आपने करवा ली तो यह आपके और आपकी गाड़ी के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। यब बी देखने में आया है कि अक्सर शिकायत करते हैं कि उन्हें CNG कार से कम माइलेज मिलता है । अब इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं । यहां हम आपको कुछ बेस्ट टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं
एयर फिल्टर का साफ़ रहना जरूरी
पेट्रोल और डीजल कार की तरह CNG कारों में भी एयर फ़िल्टर लगा होता है।CNG हवा की तुलना में काफी हल्की होती है। इसलिए अगर कार का एयर फिल्टर गंदा हुआ तो फ्यूल मिक्सचर कंबंशन में दिक्कत हो सकती है। इससे इंजन पर दबाव तो पड़ता है, साथ ही ईंधन की खपत भी होती है। इसलिए एयर फिल्टर को साफ रखें और टाइम टू टाइम किसी पेशेवर मैकेनिक से जांच कराते रहें। याद रहे कि आपको इसे हर 5,000 किलोमीटर पर बदलना होगा।
क्लच प्लेट्स की जांच करें
CNG कार की माइलेज अगर बढ़ानी है तो क्लच को हमेशा रखें। दरअसल, घिसा हुआ क्लच कार की माइलेज को कम कर देता है। इससे कम efficiency और अधिक ईंधन खपत भी होती है। अधिक ईंधन की खपत होने से कारण कार की माइलेज कम होने लगती है।
टायरों में सही हवा
कार के सभी चारों टायर अहम होते हैं, अगर किसी एक टायर में खराबी आई तो इसका असर गाड़ी की माइलेज से लेकर परफॉरमेंस पर पड़ता है। आपको बता दें कि अगर टायर में हवा का दबाव कम होगा तो गाड़ी चलाने से रबर और सड़क के बीच घर्षण बढ़ जाएगा। इससे कार के इंजन पर दबाव पड़ेगा। इसलिए जरूरी है कि कार का टायर प्रेशर मेंटेन रखा जाए। इससे कार की माइलेज भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें: रात में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करना पड़ेगा 30% महंगा, जानें नया नियम
Current Version
May 07, 2025 13:38
Edited By
Bani Kalra