EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

महज 42,000 में इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना लाइसेंस के चलाओ, 89km की मिलेगी रेंज


Odysse HyFu: देश में किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के काफी ऑप्शन अब बाजार में आने लगे हैं ग्राहक अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। डेली यूज़ के लिए Odysse इलेक्ट्रिक ने भारत में अपना नया सस्ता स्कूटर पेश किया है जिसका नाम ‘Odysse HyFu’ है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स  और डिलीवरी करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता सकता है। इस लो-स्पीड स्कूटर की कीमत महज 42000 रुपये है। 10 को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी शुरू होगी, शुरुआती कस्टमर्स को डिस्काउंट और वारंटी बेनेफिट्स का फायदा मिलेगा। आइये जानते हैं क्या खास और नया आपको इस स्कूटर में देखने को मिलेगा।

फुल चार में 89km की रेंज

Odysse HyFu स्कूटर में इसमें लिथियम-आयन और ग्राफीन बैटरी लगी है। सिंगल चार्ज में यह स्कूटर 70-89 km तक की रेंज ऑफर कर सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है, जिसकी वजह से आप इस स्कूटर को बिना लाइसेंस और हेलमेट के भी ड्राइव कर सकते हैं। फुल चार्ज होन में इस स्कूटर को 4-8 घंटे तक का समय लगता है। इसमें लिथियम इस स्कूटर का कुल वजन 83 किलोग्राम है और इसकी लोड कैपसिटी 150 किलोग्राम हैं। इसमें सिटी ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स राइड जैसे मोड हैं।

—विज्ञापन—

फीचर्स

Odysse HyFu इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान रखने के लिए अच्छी जगह मिल जाएगी। इसमें क्रूज कंट्रोल भी दिया है जिससे लंबी दूरी करने पर आपको थकान नहीं होगी। इस स्कूटर में LED डिजिटल मीटर भी दिया है जो आपको कई जानकारियां देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रॉयल मैट ब्लू, सिरेमिक सिल्वर, ऑरोरा मैट ब्लैक, फ्लेयर रेड और जेड ग्रीन जैसे 5 कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

इसमें 215mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें 10 इंच के ट्यूबलैस टायर मिलते हैं। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। कुलमिलाकर डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है। इस स्कूटर का डिजाइन सिंपल है और हर उम्र के ग्राहकों को पसंद आ सकता है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: अपनी मां को उपहार में दे सकते हैं ये खास इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में मिलेगी 160km की रेंज

Current Version

May 07, 2025 16:08

Edited By

Bani Kalra