2025 Bajaj Pulsar NS400Z: बाइक लवर्स के लिए गुड न्यूज़, अब जल्द ही भारत में नई पल्सर लॉन्च होने जा रही है। अब कंपनी की तरफ से नई पल्सर NS400Z को उतारा जाएगा। आपको बता दें कि इस बाइक को पिछले साल ही अपडेट किया गया था, लेकिन मार्किट को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसे फिर से अपडेट किया जा रहा है। नए मॉडल में पहले की तुलना में ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। अब यह बाइक पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर होगी। इस राइड करने में भी आराम मिलेगा। तो क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलेगा ? आइये जानते हैं।
2025 Bajaj Pulsar NS400Z में क्या होगा खास ?
बजाज क तरफ से नए मॉडल को नए कलर के साथ उतारा जा सकता है। इसमें ग्राफिक्स पहले की तरह मिल सकते हैं। लेकिन बाइक के टायर्स में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके रियर टायर को 140-सेक्शन से बढ़ाकर 150-सेक्शन किया जा सकता है जिससे टायर और सड़क की सतह के पकड़ पहले से बेहतर हो सकें। इसके ब्रेक पैड में बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसकी ब्रेकिंग को भी पहले की तुलना में ठीक किया जाएगा।
इंजन में भी अपडेट
नई Pulsar NS400Z में अपडेटेड BS6 P2 OBD2B इंजन भी देखने के लिए मिल सकता है। इस बाइक में 373cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 40 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इतनी बढ़ेगी कीमत
2025 Bajaj Pulsar NS400Z के अपडेट के बाद इसकी कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकता है, जो पिछली मॉडल से एक्स-शोरूम कीमत 1.83 लाख रुपये से ज्यादा है। कीमत बहुत नहीं है। सिटी राइड के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा कीजिये इंतजार, जल्द ही इस बाइक की कीमत से पर्दा उठने वाला है।
यह भी पढ़ें: Skoda Kylaq हुई 46000 रुपये सस्ती, लेकिन बेस मॉडल के बढ़े दाम चौंका देंगे!
Current Version
May 07, 2025 12:26
Edited By
Bani Kalra