Maruti Suzuki e Vitara का भारत में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। सबसे पहले इसे इस साल ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। हाल ही में मारुति सुजुकी ने पुष्टि की है कि नई e Vitara को सितंबर 2025 के अंत तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसी एसयूवी के साथ भारत में कंपनी एक और नई SUV लॉन्च करेगी।
इलेक्ट्रिक विटारा का कॉम्पैक्ट साइज़ और बढ़िया स्पेस इसके प्लस पॉइंट हैं। सिटी और हाईवे पर यह बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ डीलरशिप पर इसकी बुकिंग्स शुरू हो गई है। 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इस गाड़ी को बुक किया जा रहा है। लेकिन इस बुकिंग को लेकर मारुति सुजुकी की तरफ से अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
डायमेंशन की बात करें तो नई eVitara में 180mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। इसकी लंबाई 4,275mm, चौड़ाई 1,800mm, ऊंचाई 1,635mm, व्हीलबेस 2,700mm और इसमें R18 एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। नई e-विटारा को नेक्सा ब्लू, ग्रे, सिल्वर, व्हाइट, रेड और ब्लैक सिंगल–टोन के साथ ब्लूश ब्लैक छत के साथ स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, आर्कटिक व्हाइट और लैंड ब्रीज ग्रीन ड्यूल–टोन कलर्स में पेश किया गया है।
500 किलोमीटर तक की रेंज
नई मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक विटारा में दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिलेगा जिसमें 49kWh और 61kWh बैटरी पैक होगा। फुल चार्ज में यह 500 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती है। e Vitara का निर्माण गुजरात प्लांट में किया जाएगा, जहां से जापान और यूरोप में निर्यात होगी और इसे नेक्सा आउटलेट्स के जरिये बेचा जाएगा। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरे,लेवल–2 ADAS, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की भी सुविधा मिलेगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत 16.99 लाख (एक्स–शोरूम) रुपये से शुरू हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा। भारत में इलेक्ट्रिक विटारा को कितनी कामयाबी मिलेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
यह भी पढ़ें: इस महीने आ रही हैं ये तीन शानदार कारें! MG Windsor Pro से Tata Altroz तक होंगी लॉन्च
Current Version
May 03, 2025 16:26
Edited By
Bani Kalra