EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

27km का माइलेज, 6 एयरबैग्स, Maruti की इस 7 सीटर कार से दूर हुए ग्राहक, जानिए वजह


Maruti Eeco sSइस समय देश में सस्ती 7 सीटर कारों की मांग बढ़ रही है। फैमिली क्लास को ये कारें काफी पसंद आती हैं। इतना ही नहीं छोटे बिजनेस के लिए भी इनका इस्तेमाल किया जाता है। अब जिन लोगों का बजट बहुत ज्यादा नहीं होता उन्हें सस्ती 7 सीटर कारें बेस्ट ऑप्शन साबित होती हैं। यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ईको के बारे में जिसकी बिक्री के बारे में जिसकी बिक्री लगातार गिर रही है। अब इसके पीछे क्या कारण हो सकता है ? आइये जानते हैं…

Eeco ने फिर किया निराश

—विज्ञापन—

मारुति सुज़ुकी Eeco एक बेहद किफायती लो बजट 5/7 कार है। लेकिन इस बार Eeco की बिक्री ने काफी निराश किया है। पिछले महीने की बिक्री में यह एक बार फिर कमजोर नजर आई है । मारुति ईको की पिछले महीने Eeco की 11,438 यूनिट की बिक्री हुई, जबकि साल 2024 की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,060 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।

—विज्ञापन—

इस समय ईको की एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन अब इसकी कीमत ज्यादा हो गई। वहीं काफी समय से इसे अपडेट भी नहीं किया गया है,  ग्राहकों  के लिए इस गाड़ी में ज्यादा कुछ नया नहीं है, ऐसे में कंपनी को अब इसे अपडेट करने की जरूरत है।

इंजन और माइलेज

ईको में 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें CNG का भी ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl का माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है।

सेफ्टी के लिए Eco के लिए, 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स खास हैं। यह एक बेसिक 7 सीटर कार है।

यह भी पढ़ें: 7 लाख के बजट में ये तीन SUV बन सकती हैं आपकी पसंद, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी शामिल

Current Version

May 03, 2025 14:44

Edited By

Bani Kalra