EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पूरी फैमिली के आ रही है 7 सीटर Maruti Grand Vitara, हुंडई की इस कार से होगा मुकाबला


फैमिली को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी अब अपनी पॉपुलर एसयूवी Grand Vitara का 7 सीटर मॉडल लेकर आ रही है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन हाल ही में Grand Vitara के 7-सीटर वर्जन को टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा गया है, जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि इस साल साल के अंत तक ग्रैंड विटारा का 7 सीटर मॉडल लॉन्च किया जा सकता है। मौजूदा मॉडल केवल 5 सीटर में उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि आगामी Grand Vitara 7-सीटर में क्या कुछ देखने के लिए मिलेगा।

डिजाइन में नयापन

Maruti Grand Vitara 7-सीटर के बाहरी डिजाइन में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिल सकता है। यह मौजूदा 5 सीटर से थोड़ा अलग हो सकता है। इसमें स्लीक LED DRL के साथ हेडलाइट्स देखने को मिलेंगी। इसमें स्लीक टेल लाइट्स कनेक्टेड मिल सकता है। इसके आगे और पीछे के बंपर को फिर से डिजाइन किया जा सकता है, जिससे यह पहले से ज्यादा बोल्स नजर आएगी। इंटीरियर की बात करें तो नये मॉडल में नया डैशबोर्ड देखने को मिलेगा।

—विज्ञापन—

वहीं, फीचर्स के रूप में 10.25-इंच टचस्क्रीन और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो एसी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

—विज्ञापन—

कब होगी लॉन्च ?

सेफ्टी के लिए विटारा 7-सीटर में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। Maruti Grand Vitara 7-सीटर में भी वही इंजन मिल सकता है जो मौजूदा 5 सीटर को पावर देता है। 7 सीटर मॉडल को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत12-14 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इस नए मॉडल का मुकाबला  Hyundai Alcazar से होगा।

यह भी पढ़ें: इस महीने आ रही हैं ये तीन शानदार कारें! MG Windsor Pro से Tata Altroz तक होंगी लॉन्च

Current Version

May 03, 2025 13:45

Edited By

Bani Kalra