ऑटो सेक्टर के लिए मई का यह महीना काफी खास होने वाला है। अगर आप एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। एमजी से लेकर टाटा मोटर्स की नई कारों से पर्दा उठने जा रहा है। इस महीने 4 नई कारें बाजार में आ रही हैं। प्रीमियम हैचबैक से लेकर नई इलेक्ट्रिक कार तक बाजार में दस्तक देने जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नए मॉडल कार बाजार में रौनक ला सकते हैं। चलिए जानते हैं कौन सी गाड़ी किस दिन लॉन्च होने वाली है?
Kia Clavis
किआ इंडिया अपनी फैमिली कार Clavis को भारत में 8 मई के दिन लॉन्च करेगी, लेकिन इकी कीमत का खुलासा 2 जून को किया जाएगा। कंपनी ने इसका एक टीजर भी जारी किया है। यह एक MPV होगी, जिसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लेवल 2 ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, 10.25 इंच ड्राइवर कंसोल जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। इसमें पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन को शामिल किया जाएगा।
New Tata Altroz
टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz को नए अंदाज में लेकर आ रही है। इस कार को 21 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस समय यह इकलौती ऐसी हैचबैक है जिसमें डीजल इंजन दिया गया है। इस बार Altroz के डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। भारत में इसे 7 लाख रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा।
MG Windsor Pro EV
एमजी की Winsor ev एक कमाल की इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी ने आते ही बाजार में अपनी पकड़ बना ली। अब कंपनी इसके प्रो वेरिएंट लेकर आ रही है। नया मॉडल उन लोगों को टारगेट करेगा जो इस गाड़ी से ज्यादा रेंज की उम्मीद रख रहे हैं। इसी महीने इसे लॉन्च किया जाएगा। इसमें 50.6kWh की बैटरी का ऑप्शन मिल सकता है और फुल चार्ज में 500 किलोमीटर के आस-पास की रेंज ऑफर कर सकती है।
यह भी पढ़ें: बलेनो और आई 20 को कड़ी टक्कर देने आ रही है नई टाटा अल्ट्रोज, यहां देखिये पहली तस्वीर
Current Version
May 03, 2025 11:30
Edited By
Bani Kalra