EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस वीकेंड कार खरीदने का है प्लान? जानें किस मॉडल पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?


इस वीकेंड अगर आप एक नई कार ख़रीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कार कंपनियां ग्राहकों को लुभा रही हैं। डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स के जरिये बिक्री को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। MG, Hyundai और Nissan की गाड़ियों पर जबरदस्त ऑफ़र मिल रहा है। खास बात ये है MG तो डिस्काउंट के अलावा लन्दन जाने का भी मौका भी दे रही है। आइये जानते हैं किस कार पर चल रहा है कितना डिस्काउंट ? और कैसे मिलेगी बेस्ट डील?

MG Hector पर 4 लाख की बचत

—विज्ञापन—

JSW MG मोटर इंडिया ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर पेश किया है। कंपनी का ‘मिडनाइट कार्निवल’ शुरू हो गया है। इस ऑफर में ग्राहकों के लिए वीकेंड पर आधी रात तक शोरूम खुले मिलेंगे। Hector एसयूवी पर पर 4 लाख रुपये तक के फायदे भी दिए जा रहे हैं। साथ ही 20 लकी कस्टमर को लंदन जाने का मौका भी मिल रहा है। हेक्टर खरीदने पर 2 साल या 1 लाख किलोमीटर की एक्स्ट्रा वारंटी भी मिलेगी। यह वारंटी स्टैंडर्ड 3 साल की वारंटी से अलग होगी। इसका मतलब है कि आपकी कार कुल 5 साल तक वारंटी में रहेगी। MG हेक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.5L Turbocharged Intercooled पेट्रोल इंजन और 2.0L डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। Hector एक शानदार SUV है और लंबे सफर पर यह जमका चलती है। हेक्टर एक बेहतरीन मिड साइज़ एसयूवी है और काफी सालों से ग्राहकों की पसंदीदा गाड़ी बनी हुई है।

हुंडई की कारों पर 70,000 रुपये का डिस्काउंट

इस वीकेंड अगर आप हुंडई की नई कार या एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। एक्सटर पर 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सटर एक अच्छी कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसकी कीमत 6.20 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue पर इस समय 70,000 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। वहीं कंपनी की प्रीमियम हैचबैक कार i20 पर इस महीने 65,000 रुपये तक की बचत का फायदा दिया जा रहा है। अगर आप ग्रैंड आई 10 खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पर 68,000 रुपये तक की बचत का फायदा मिल रहा है। डिस्काउंट और ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप से संपर्क करें।

—विज्ञापन—

Nissan X-TRAIL पर सबसे बड़ा डिस्काउंट

Nissan X-TRAIL  की एक्स-शोरूम कीमत 49.92 लाख रुपये है लेकिन अब इसकी कीमत केवल 30 लाख रह गई है। इस SUV पर 21 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया रहा है। जानकारी के लिए बता  दें कि  निसान ने अगस्त 2024 में X-Trail की 150 यूनिट्स भारत में मंगाई थीं। लेकिन, ज्यादा कीमत और सीमित फीचर्स की वजह से इस गाड़ी की बिक्री बेहद खराब रही। अब Big Boy Toyz जैसे प्रीमियम डीलर्स इसे ब्रांड न्यू कंडीशन में भारी छूट के साथ बेच रहे हैं। X-TRAIL में सिर्फ 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया  है, जो 160bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें: नई MG Windsor PRO में मिलेगा बिजनेस क्लास कैबिन और लंबी रेंज! इस दिन होगी लॉन्च

Current Version

May 03, 2025 08:46

Edited By

Bani Kalra