JSW MG Motor की Windsor ने EV सेगमेंट में सभी को पीछे छोड़ दिया है। Windsor EV सही मायनों में एक वैल्यू फॉर मनी कार है। डिजाइन से लेकर स्पेस और फीचर्स के मामले में यह सभी EVs से काफी आगे भी है। यह पहली ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसमें बिजनेस क्लास जैसा केबिन और स्पेस मिलता है। हर महीने इसकी बिक्री शानदार हो रही है। यह बैटरी के साथ और बिना बैटरी ऑप्शन में मौजूद है। अब कंपनी Windsor EV के पोर्टफोलियों को बढ़ाने जा रही है और जल्द ही इसे बड़ी बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि भी कर दी गई है। नया मॉडल Windsor PRO के नामे से आएगा। यह मॉडल ऐसे ग्राहकों को टारगेट करेगा जो लम्बी रेंज चाहते हैं।
नई Windsor PRO में कई बड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। इसमें बड़ी बैटरी के साथ नए ADAS फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है। इसमें ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा। नए मॉडल में एडवांस टेक्नोलॉजी से लेकर, बेहतर सेफ्टी, प्रीमियम केबिन और नया बैटरी पैक दिए जाएगा। इसके अलावा Windsor PRO में ADAS के नए फीचर्स लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ऑटोनॉमस क्रूज़ कंट्रोल, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग मिलेंगे।
साथ ही G-Jio इनोवेटिव कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म का अपग्रेड मिलेगा, जिसमें 100+ AI-पावर्ड वॉयस कमांड्स और रियल-टाइम नेविगेशन होगा। सेफ्टी के लिए इस EV में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, और ESC जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई Windsor PRO में पहले से ज्यादा प्रीमियम केबिन दिया जा सकता है। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, अपग्रेडेड 15.6-इंच ग्रैंडव्यू टच डिस्प्ले होगा। रियर सीट्स का रिक्लाइन फीचर और 604-लीटर बूट स्पेस भी दिया जाएगा। इसके साथ ही वायरलेस चार्जिंग, और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी फीचर्स को भी जगह मिलेगी।
Windsor PRO में मौजूदा मॉडल से बड़ी बैटरी मिलेगी। इसमें 50 kWh या 55 kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है, जो फुल चार्ज होने के बाद 450-500 किमी तक का रेंज दे सकता है। जो लोग लंबी दूरी तय करते हैं उनके लिए यह मॉडल काफी खास हो सकता है। MG Windsor PRO को भारत में 6 मई को लॉन्च किया जाएगा और इसकी अनुमानित कीमत 16 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Hyundai की ये SUV बनी ग्राहकों की पहली पसंद, तोड़े दिए सारे रिकॉर्ड
Current Version
May 02, 2025 18:39
Edited By
Bani Kalra