EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Shehnaaz Gill की पसंदीदा क्यों बनी ये लग्जरी SUV? टॉप फीचर्स बना देंगे दीवाना!


सलमान खान की फिल्म किस का भाई किसी की जान फिल्म में नजर आई पॉपुलर एक्ट्रेस, मॉडल और सिंगल शहनाज गिल ने अपने लिए नई Mercedes Benz GLS खरीदी है,शहनाज ने कहा कि यह की सपना पूरा होने जैसा है। शहनाज,बिग बॉस समेत काफी सारी रियलिटी शो,म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी है। अपने इन्स्टाग्राम पर गिल ने नई कार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। Mercedes Benz GLS की एक्स-शोरूम कीमत 1.34 करोड़ रुपये से शुरू होकर 1.39 करोड़ रुपये तक जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज गिल ने अपने लिए GLS का टॉप मॉडल खरीदा है और इसकी ऑन-रोड कीमत 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आइये जानते हैं इस कार के टॉप फीचर्स…

Mercedes Benz GLS के टॉप फीचर्स

शहनाज गिल की नई मर्सिडीज बेंज जीएलएस  का कलर ओब्सिडियन ब्लैक है और यह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वैसे तो इस SUV में कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें बोल्ड ग्रिल, मस्कुलर बंपर, LED लाइट्स, 21 इंच के अलॉय व्हील्ज देखने को मिलते हैं। इसके अलावा कार में प्रीमियम डैशबोर्ड, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जर, कंफर्टेबल सीटें जैसे कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

—विज्ञापन—

Mercedes Benz GLS में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 3.0 लीटर का 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 381 हॉर्सपावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 3.0 लीटर 6 सिलिंडर डीजल इंजन 367 HP और 700NM  टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस हैं। यह एसयूवी 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि यह लग्जरी एसयूवी काफी सारे फिल्म स्टार्स की फेवरेट है। सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।  इस कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह है।

यह भी पढ़ें: Maruti Ertiga को टक्कर देने आ रही है नई Kia Clavis, क्या होगा खास? जानें यहां

—विज्ञापन—

Current Version

May 02, 2025 12:50

Edited By

Bani Kalra