देश में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों का दबदबा होने वाला है। जिस तरह कार बाजार में पेट्रोल कारों में आफ्टर मार्केट सीएनजी किट लगवाकर इस्तेमाल करने का चलन है ठीक उसी तरह अब देश में पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रेट्रो फिट की मदद लेने की जरूरत पड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक एक शख्स ने अपनी पुरानी हुंडई सेंट्रो कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल दिया है। लोग इस कार के बारे में जानना चाह रहे हैं कि कितना खर्च इसमें आया है। चलिए जानते हैं।
मेकिंग विद मिहिर नामक यूट्यूब चैनल पर दिख रहे वीडियो में शख्स ने बाताया कि उसने पेट्रोल खर्च से परेशान होकर उसने अपनी हुंडई सेंट्रो को ईवी बनाने के लिए रेट्रोफिट प्रोसेस अपनाया और मजह 3 दिन में अपनी हुंडई सेंट्रो पेट्रोल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदल दिया।
मिहिर ने बताया कि सबसे पहले कार के इंजन को अलग किया और उसकी जगह इलेक्ट्रिक मोटर को फिट किया। वहीं पहले वाली मोटर वैसे ही रहने दिया ताकि पावर स्टीयरिंग और एसी कंप्रेसर को कंट्रोल किया जा सके। उसके बाद बूट स्पेस में LFP बैटरी लगाई गई और यहां से सप्लाई को इलेक्ट्रिक मोटर तक लाया गया। पावर ब्रेक की समस्या का हल करने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक वैकम पंप लगाया गया। इसमें 12 वोल्ट की बैटरी भी लगाई गई, जिससे पावर विंडो, सेंट्रोल लॉक और हेडलाइट को ऑपरेट किया जा सके।
फुल चार्ज में 80 किलोमीटर की रेंज
मिहिर को अपनी पेट्रोल हुंडई सेट्रो को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करने में केवल 2.55 लाख रुपये का खर्च आया। फुल चार्ज में यह 80 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करेगी। इसकी टॉप स्पीड60 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। रेट्रोफिट की मदद से पेट्रोल कार को EV में बदलना एक ऑप्शन हो सकता है। लेकिन इसमें सेफ्टी को लेकर भी बड़े सवाल है। यह एक ऑप्शन हो सकता है लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आफ्टरमार्केट इलेक्ट्रिक किट लगवाने से बेहतर है कि आप मैन्युफैक्चरर्स द्वारा लॉन्च की गई इलेक्ट्रिक कार ही खरीदें।
यह भी पढ़ें: अब इन 10 गलतियों पर सीधे कटेगा आपका चालान, रास्ते में दिखे MVI तो हो जाइए सावधान
Current Version
May 01, 2025 12:57
Edited By
Bani Kalra