EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

3.25 लाख में 250km की रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, MG Comet पर पड़ेगी भारी? जानें


भारत में अब नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही हैं। अब कंपनियां देश में काफी कम बजट में इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने में लगी हैं। इस साल ऑटो एक्सपो Vayve Mobility  की Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार को 3.25 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में उतारा था। यह कार फुल चार्ज में 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इस कार का डिजाइन कॉम्पैक्ट है। इस को कार सूरज की रोशनी और इलेक्ट्रिक दोनों ही तरीकों से चलाई जा सकती है।

कितनी है कीमत ?

—विज्ञापन—

Vayve Eva इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड कार की कीमत 3.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। यह कार तीन वेरिएंट्स में है। 3.25 लाख में ये कार आपको तब मिलेगी जब आप बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदेंगे, वहीं अगर आप बैटरी समेत इस कार को खरीदते हैं तो इस गाड़ी को खरीदने का खर्च 5.99 लाख (एक्स शोरूम) होगा।

—विज्ञापन—

250 किलोमीटर तक की रेंज 

इस इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज पर 250 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। वहीं, सोलर एनर्जी से एक साल में ये कार 3000 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। Vayve Mobility ने दावा किया है कि ये सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक कार केवल 0.50 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च में दौड़ सकती है। सिर्फ 0.50 पैसे में एक किलोमीटर की दूरी तय करने वाली ये सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के रूप में अपनी पहचान बना सकती है।

4.99 लाख में MG Comet EV

2025 MG Comet EV की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। फास्ट चार्जिंग वाले मॉडल में 17.4 kWh की बैटरी लगी है जो फुल चार्ज में 230 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। क्वालिटी, फिट एंड फिनिश और रेंज के मामले में यह कार Vayve Eva इलेक्ट्रिक सोलर पावर्ड कार के कहीं ज्यादा बेहतर है। और सबसे बड़ी तो ये है कि MG का भरोसा भी मिल रहा है…

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई सबसे सस्ती स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक! सिंगल चार्ज में 90km चलेगी

Current Version

Apr 28, 2025 16:31

Edited By

Bani Kalra