EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

460km की रेंज साथ आ रही है MG की नई इलेक्ट्रिक कार! इतनी होगी कीमत


देश में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। नए-नए मॉडल बाजार में आ रहे हैं। जबकि मौजूदा मॉडल भी नए अवतार में दस्तक देने को तैयार हैं। इस समय भारत में ev सेगमेंट में JSW MG मोटर इंडिया की विंडसर EV खूब धमाल मचा रही हैं। MG Windsor EV की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन, इस कीमत में बैटरी की लगात शामिल नहीं है। Windsor EV  में 38kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 45kW DC चार्जर और फास्ट चार्जिंग से लैस है। सिंगल चार्ज में 332 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। लेकिन अब कंपनी इस गाड़ी को लंबी रेंज के साथ बाजार उतारने की तैयारी की जा रही है।

—विज्ञापन—

MG Windsor EV में मिलेगी लंबी रेंज

JSW MG मोटर इंडिया विंडसर EV इस समय भारत की सबसे फेवरेट इलेक्ट्रिक कार बन चुकी है। इस समय यह वैल्यू फॉर मनी है। एडवांस्ड फीचर्स और विशाल केबिन के चलते इस गाड़ी को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन इसकी रेंज थोड़ी कम लगती है। लेकिन अब विंडसर EV नए अवतार में आ रही है। नई विंडसर EV को लंबी रेंज के साथ लॉन्च किया जा जाएगा।

—विज्ञापन—

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अब इस कार में 50.6kWh का बैटरी पैक मिलेगा और इसकी रेंज 460km (CLTC) होगी जोकि उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी जो एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं। भारत में लंबी रेंज वाली नई विंडसर EV को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से ज्याद हो सकती है। इसमें सेफ्टी के लिए कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया जाएगा।

फीचर्स की भरमार

नई Windsor EV  में 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सजता है, इसके साथ ही इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। लम्बी दूरी के लिए इससे बेहतर इलेक्ट्रिक कार फिलहाल कोई और नहीं है।

यह भी पढ़ें: मारुति अर्टिगा को काफी टक्कर देगी Kia की नई फैमिली कार, इस दिन उठेगा पर्दा

 

Current Version

Apr 28, 2025 13:31

Edited By

Bani Kalra