अगर आप रोजाना कार से ऑफिस जानते हैं, लेकिन पेट्रोल का खर्च आपकी जेब ढीली कर रहा है तो CNG कार के बारे में आप विचार कर सकते हैं। पेट्रोल कार की तुलना में CNG कार डेली यूज़ के लिए सबसे किफायती ऑप्शन है। इस समय भारत में CNG कार काफी किफायती और प्रीमियम सेगमेंट में आ रही हैं। अगर आप भी कार के खर्च को डेली कम करना चाहते हैं तो यहां हम आपको भारत में मौजूदा 3 सबसे किफायती कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती हैं।
Maruti Alto K10 CNG
- कीमत: 6.89 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 देश की सबसे किफायती CNG कारों में से एक है। यह सस्ती कार है। इस कार में 1.0L K10C पेट्रोल इंजन लगा है जो 49KW की पावर और 89Nm का टॉर्क जा रेस्ट करता है। सिटी से लेकर हाईवे पर इसका प्रदर्शन बेहतर रहता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और AGS गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। Alto K10 पेट्रोल मैन्युअल की माइलेज 24.39 kmpl है। जबकि पेट्रोल AMT की माइलेज 24.90 kmpl है। इसके अलावा Alto CNG मोड पर 33.85 km/kg की माइलेज ऑफर करती है।सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती हैं। इसमें 27 लीटर का फ्यूल टैंक और 55 लीटर का CNG टैंक मिलता है। इस कार में 4 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
Tata Tiago iCNG
- कीमत: 5.99 लाख रुपये
डेली के लिए टाटा टियागो CNG एक अच्छा ऑप्शन अबित हो सकती है। इसका डिजाइन फैमिली क्लास को टारगेट करता है। इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो CNG मोड पर 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 27km/kg की माइलेज ऑफर करती है। कार की कीमत 5.65 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति की CNG कारों की तुलना में यह कम माइलेज ऑफर करती है। लेकिन यह ज्यादा सेफ्टी और मजबूती ऑफर करती है।
Maruti Celerio CNG
- कीमत: 5.64 लाख से शुरू
स्मार्ट लुक, बढ़िया और शानदार माइलेज के चलते Maruti Celerio CNG एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। हेवी ट्रैफिक में इसे ड्राइव करना आसान है। इस कॉम्पैक्ट डिजाइन और अच्छा स्पेस आपको पसंद आ सकता है। इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसका इंजन भी बढ़िया परफॉरमेंस देता है। CNG मोड पर यह कार 34.43 km/kg की माइलेज ऑफर करती है।कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। Celerio CNG की एक्स-शो रूम कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: नए बदलावों के साथ आई नई Royal Enfield Hunter 350, जानें कीमत और फीचर्स
Current Version
Apr 28, 2025 01:08
Edited By
Bani Kalra