EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

6 एयरबैग्स के साथ आती हैं ये सबसे सस्ती SUV, सेफ्टी में नहीं किसी से कम


भारत में कम बजट वाली SUVs को खूब पसंद किया जा रहा है। बिक्री के मामले में भी ये सेगमेंट काफी तेजी से आगे से बढ़ रहा है। लोग हैचबैक और सेडान कार को छोड़कर इन कारों पर शिफ्ट हो रहे हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो पहले जहां एक कार में 2 एयरबैग्स मिलते थे वहीं अब कारों में 6 एयरबैग्स मिलने लगे हैं। इतना ही नहीं अब कारों में एडवांस्ड फीचर्स भी आने लगे हैं। अब तो छोटी कारों में भी 6 एयरबैग्स दिए जा रहे हैं। अगर आप भी एक कॉम्पैक्ट SUV लेने की सोच रहे हैं जिनमें स्पेस अच्छा हो और सेफ्टी के लिए कम से कम 6 एयरबैग्स भी मिले तो यहां हम आपको दो सबसे सस्ती करों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

—विज्ञापन—

Nissan Magnite

  • 6 एयरबैग्स
  • कीमत: 6.14   लाख रुपये

Nissan Magnite का फेसलिफ्ट मॉडल खबू पसंद किया जा रहा है। इस कार की कीमत 6.14   लाख रुपये से शुरू होती है। सामने से इसका डिजाइन बोल्ड है,  जबकि साइड और पीछे से इसके डिजाइन में प्रीमियम फील मिलता है।  फीचर्स की बात करें तो इसमें 26.03 cm की ट्विन HD स्क्रीन दी गई है। इसकी सभी सीटें आरामदायक हैं। इस कार में सेफ्टी के लिए कई अच्छे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गये हैं।

Hyundai Exter

Hyundai Exter

Hyundai Exter

  • 6 एयरबैग्स
  • कीमत: 6.20 लाख रुपये से शुरू

हुंडई मोटर इंडिया की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Exter ग्राहकों को अब पसंद आ है। परफॉरमेंस के इसमें 1.2 लीटर का इंजन मिलता है जो 81bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्‍पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है।  सेफ्टी के लिए एक्सटर में 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ABS+EBD,रियर पार्किंग सेंसर,सेंट्रल लॉकिंग,स्पीड सेंसिंग डोर लॉक,हाई स्पीड अलर्ट,इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्पेस इसमें अच्छा मिल जाता है। इसे ग्रैंड i10 नियोस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: BS7 वाहनों में क्या होगा खास और कब होगा लागू? कार बाजार पर क्या फर्क पड़ेगा? जानें

Current Version

Apr 26, 2025 13:14

Edited By

Bani Kalra