अगर आप महिंद्रा थार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। थार भारत में खूब बिकती है और यह एक बेहद पॉपुलर ब्रांड भी बन चुका है। लेकिन थार के 3 डोर वेरिएंट के 8 वेरिएंट को भारत में बंद कर दिया गया है। बंद हुए वेरिएंट में थार का कन्वर्टिबल वर्जन भी शामिल है, जो इसका टॉप वेरिएंट था। इसके साथ ही महिंद्रा ने और भी कई वेरिएंट को डिस्कंटीन्यू किया है। इस रिपोर्ट्स में जानते हैं थार के कौन-कौन से वेरिएंट को बंद किया गया है।
बंद हुए थार के 8 वेरिएंट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा ने थार 3-डोर के 8 वेरिएंट को बंद कर दिया है जिनकी बिक्री अब भारत में नहीं होगी। बंद हुए थार के टॉप वेरिएंच कन्वर्टिबल वर्जन, AX 4wd वर्जन और 4wd वेरिएंट में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल के बिना आने वाले LX वेरिएंट को बंद कर दिया गया है। AX ट्रिम में अब कोई भी 4wd वेरिएंट की बिक्री नहीं की जाएगी।
19 वेरिएंट आई थी थार
Mahindra ने 3 डोर Thar को कुल 19 वेरिएंट में लॉन्च किया था । वहीं, अब कन्वर्टिबल टॉप वेरिएंट, AX 4WD वेरिएंट और ओपन डिफरेंशियल वाले LX वेरिएंट को हटाने के बाद अब 11 वेरिएंट ही रह गये हैं। थार के 8 वेरिएंट के बंद होने के बाद एंट्री-लेवल AX ट्रिम अब केवल RWD फॉर्म में ही मिलेगी। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके 8 वेरिएंट को हटाने के बाद भी इसकी कीमत पहले की तरह ही बरकरार रखी गई है। Thar की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.50 लाख है और इसके टॉप-स्पेक 2.2-लीटर डीजल LX AT अर्थ एडिशन 4WD की कीमत 17.60 लाख रुपये है।
फेसलिफ्ट थार आएगी ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा ने 3-डोर थार के फेसलिफ्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। इसे Thar Roxx जैसा डिजाइन दिया जा सकता है। Thar में कई फीचर्स भी फेसलिफ्ट में देखने के लिए मिल सकते हैं, इस गाड़ी में एक बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हार्ड-टॉप वेरिएंट पर सनरूफ। भारत में Thar Facelift को अगल साल लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 14000 रुपये महंगी हुई मारुति सुजुकी की कारें, इस SUV पर बढ़े सबसे कम दाम
Current Version
Apr 26, 2025 09:35
Edited By
Bani Kalra