टोयोटा फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने के लिए निसान इंडिया ने अपनी प्रीमियम एसयूवी X-TRAIL को बाजार में बड़े ही जोर-शोर से उतारा था। लेकीन इस गाड़ी की बिक्री लगातार खराब होती चली गई। Nissan X-TRAIL की एक्स-शोरूम कीमत 49.92 लाख रुपये है लेकिन अब इसकी कीमत केवल 30 लाख रह गई है। इस SUV पर 21 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि निसान ने अगस्त 2024 में X-Trail की 150 यूनिट्स भारत में मंगाई थीं। लेकिन, ज्यादा कीमत और सीमित फीचर्स की वजह से इस गाड़ी की बिक्री बेहद खराब रही। अब Big Boy Toyz जैसे प्रीमियम डीलर्स इसे ब्रांड न्यू कंडीशन में भारी छूट के साथ बेच रहे हैं।
कम फीचर्स, छोटा इंजन और ज्यादा कीमत
X-TRAIL में सिर्फ 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 160bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन दमदार नहीं है और ऐसे में टोयोटा फॉर्च्यूनर (Fortuner) को यह गाड़ी कहैं से भी ओईचे छोड़ ही नहीं सकती। इतना ही नहीं डिजाइन और फीचर्स के मामले में भी X-TRAIL बेहद खराब SUV है।
बिक्री में X-TRAIL की हालत हुई खराब
निसान X-TRAIL की की बिक्री लगातार गिर रही है बीत 6 महीने में इसकी केवल 18 यूनिट ही बिकी हैं। वहीं पिछले महीने इस गाड़ी की 15 यूनिट्स की बिक्री हुई। उससे पहले जनवरी और फरवरी में एक भी गाड़ी नहीं बिकी। खराब बिक्री कंपनी के लिए चिंता का विषय बन रहा है। जानकारों की मानें तो गिरती बिक्री के चलते कंपनी इसे बंद भी कर सकती है।
X-TRAIL एक 7 सीटर SUV है। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है। इस कार की लंबाई 4680mm की है। कार की चौड़ाई 1840mm और हाइट 1725mm की है, ये कार फ्रंट से दिखने में मस्कुलर लुक देती है। कार में 2705mm का लंबा व्हीलबेस है जिससे ये लग्जरी लुक्स देती है। सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग दिए गए हैं। यह कार डुअल टोन कलर ऑप्शन में आती है। कार में एलईडी हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट मिलती है।
यह भी पढ़ें: 8 मई को आएगी Kia की 7 सीटर कार, मारुति Ertiga से फिर होगा आमना-सामना
Current Version
Apr 24, 2025 11:05
Edited By
Bani Kalra