भारत में MPV सेगमेंट में बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए Kia India अपनी मौजूदा 7 सीटर फैमिली कार Carens का फेसलिफ्ट मॉडल लेकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नए मॉडल को भारत में 8 मई को पेश करेगी। सोर्स के मुताबिक नई किआ कैरेंस की एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। इस गाड़ी का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति XL6 और टोयोटा रुमियन से होगा। अगर आप भी नई कैरेंस को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइये जानते हैं क्या कुछ खास और नया इसमें देखने को मिलने वाला है।
क्या होगा नया ?
नई कैरेंस के एक्सटीरियर से लेकर इसके इंटीरियर में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वैसे मौजूदा मॉडल का डिजाइन बेहद खराब है और कीमत ज्यादा है ऐसे में उम्मीद है कंपनी नए मॉडल के डिजाइन को बेहतर करने की कोशिश करेगी। सेफ्टी के लिए ADAS जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं, साथ इसमें 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक्स और 3 पॉइंट सीटर बेल्ट की भी सुविधा मिलेगी।
नए मॉडल में DRLs सेटअप के साथ LED हेडलाइट्स, टेललाइट्स, DRLs सेटअप, नए अलॉय व्हील मिलेंगे। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। नए मॉडल में 7 लोगों के बैठने की जगह मिलेगी। इसमें बेहतर स्पेस भी देखने को मिलेगा।
नई कैरेंस में पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता रहेगा। इसमें 3 इंजन का ऑप्शन मिलेगा जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसमें इसमें वायरलेस चार्जिंग, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और स्मार्ट एयर प्यूरीफायर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: फिर फौलादी निकली Tata Nexon EV, सेफ्टी में मिली इतनी रेटिंग
Current Version
Apr 24, 2025 08:27
Edited By
Bani Kalra