EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Jeep की नई SUV अगले महीने होगी लॉन्च! Tata Harrier से होगी कांटे की टक्कर


अगर आप एक नई मिड साइज़ SUV की तलाश में हैं तो Jeep अपनी नई  Compass को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस गाड़ी के डिजाइन का खुलासा हुआ है लेकिन यह पूरी तरफ से साफ़ भी नही था। माना जा रहा है कि इसका डिजाइन अब पहले से ज्यादा बोल्ड होगा। नई Compass में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Compass भारत में खूब पसंद की जाती है, लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी बिक्री उतनी बेहतर नहीं जा रही है। काफी समय हो गया है इसमें कुछ बदलाव भी नहीं हुए हैं। ऐसे में फेसलिफ्ट मॉडल के दम पर कंपनी एक बार इसकी बिक्री को बढ़ाना चाहेगी।

SUV सेगमेंट में जीप कंपास एक भरोसेमंद नाम है। कंपनी ने इसके नए डिजाइन की कुछ तस्वीरों को जारी कर दिया गया है जिसमें इसका पूरा डिजाइन बदला हुआ दिखाई दे रहा है। नेक्स्ट जनरेशन Jeep Compass के नए डिजाइन में रैक्टेंगुलर शेप के हेडलैम्प देखने के लिए मिले हैं। इसमें स्लेटेड ग्रिल देखने को मिलेगी जो इसके डिजाइन को पहले की तरह बनाये रखेगी। इसके साइड प्रोफाइल को ज्यादा पॉलिश लुक और व्हील आर्च पर भी कुछ बदलाव किये जा रहे हैं ताकि यह प्रीमियम नजर आ सके।

—विज्ञापन—

इसमें चौड़े व्हील आर्च, फ्लोटिंग रूफ इफ़ेक्ट, पीछे की तरफ LED लाइटिंग एलिमेंट के साथ शार्प रैप अराउंड टेल लैंप देखने मिलेगी। साइज के मामले में नई Compass मॉडल मौजूदा से बड़ी हो सकती है। माना जा रहा है कि इसके इंटीरियर में काफी बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसके साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है।

—विज्ञापन—

नई जनरेशन Compass में कनेक्टिविटी और ADAS किट में सुधार किया जा सकता है। हाल में मिलने वाले मॉडल में 10.1 इंच की टचस्क्रीन दिया जाता है। इसके अलावा, वेंटिलेटेड लेदर सीट और डुअल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। नई जीप कंपास STLA मीडियम आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।

कैसा होगा इंजन ?

नई कंपास के इंजन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन माना रहा है कि इसमें 2.0L लीटर का पेट्रोल/डीजल इन् मिल सकता है। भारत में इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है जबकि यूरोप कार बाजार में इसे पहले उतारा जाएगा। नई कंपास का सीधा मुकाबला Tata Harrier से होगा।

यह भी पढ़ें: ये दो काम कर लो, गर्मी में कार नहीं होगी ओवर हीट, इंजन भी रहेगा कूल-कूल

Current Version

Apr 23, 2025 15:07

Edited By

Bani Kalra