EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कार जितनी पावर के साथ आई नई कावासाकी निंजा 650


अगर आप बाइक लवर्स हैं और एक दमदार सुपर बाइक की तलाश में हैं तो कावासाकी ने भारत में उतार दी है अपनी नई 2025 निंजा 650, जिसकी कीमत 7.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।  इस बाइक में अब OBD-2B उत्सर्जन मापदंड़ों के अनुरूप अपडेटेड इंजन दिया गया है। यह नया मॉडल लाइम ग्रीन शेड मुख्य रूप से ग्रीन है, जिसमें व्हाइट, यलो और ब्लैक जैसे कंट्रास्ट शेड शामिल हैं। यह बाइक अब पहले से बेहतर हुई है। नए बदलावों के साथ बाइक की कीमत में 11,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है साथ ही इसके 2024 मॉडल के स्टॉक पर 25,000 रुपये की छूट दे रही है।

निंजा 650 के फीचर्स

—विज्ञापन—

नई कावासाकी निंजा 650 में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इके फ्रंट में स्प्लिट LED हेडलाइट, फेयरिंग माउंटेड ORVMs, अंडरबेली एग्जॉस्ट, फैंसी एल्युमीनियम स्विंगआर्म जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें LED टेललाइट्स, फेयरिंग में लगे हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स, पीछे की तरफ स्टेप्ड सीट, थोड़ा सीधा राइडिंग पोस्चर और न्यूट्रल फुटपेग पोजिशनिंग है। बेहतर राइड के लिए इस बाइक के फ्रंट में RSU टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक यूनिट दी गई है। इस बाइक में 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गये हैं। ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ ड्यूल डिस्क सेटअप और 17-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं।

इंजन पावर

परफॉरमेंस के लिए नई निंजा 650 में OBD-2B, अपडेटेड 649cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो 68hp की पावर और 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। भारतीय बाजार में 2025 कावासाकी निंजा 650 की एक्स-शोरूम  कीमत 7.27 लाख रुपये है। यह ट्रायम्फ डेटोना 660 और होंडा CBR650R जैसी मोटरसाइकिल्स से मुकाबला करेगी। यह बाइक डेली यूज़ के लिए नहीं है, लेकिन यह लंबी दूरी के लिए अच्छी साबित हो सकती है। इस बाइक का डिजाइन ही इसकी सबसे बड़ी खूबी है। देखना होगा भारत में इस बाइक को कितना पसंद किया जाता है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: D+ SUV सेगमेंट में MG की नई बाहुबली SUV की एंट्री! कीमत का खुलासा जल्द, कुछ ऐसे हैं फीचर्स

Current Version

Apr 22, 2025 10:40

Edited By

Bani Kalra